Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक दुराचार का प्रयास, हंगामा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2015 10:43 PM (IST)

    बुलंदशहर : खुर्जा में छेड़छाड़ की घटना को लेकर बिगड़े सांप्रदायिक सौहार्द की तपिश अभी ठंडी नहीं हुई थी,

    Hero Image

    बुलंदशहर : खुर्जा में छेड़छाड़ की घटना को लेकर बिगड़े सांप्रदायिक सौहार्द की तपिश अभी ठंडी नहीं हुई थी, शनिवार को चोल क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बच गया। बुलंदशहर से दवा लेकर लौट रही एक युवती को बाइक सवार दूसरे संप्रदाय के तीन युवकों ने अगवा कर सामूहिक दुराचार का प्रयास किया। एक आरोपी को पकड़ लिया गया,जबकि दो आरोपी भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आक्रोशित लोगों को शांत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहात कोतवाली की रिपोíटंग चौकी चोला के एक गांव की अनुसूचित समाज की एक बीमार लड़की शनिवार सुबह दवा लेने के लिये साइकिल बुलंदशहर गई थी। वापस लौटते समय नैथला गांव के मोड़ के पास पीछे से स्प्लेंडर बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेकर उसे रोक लिया और जबरन उसे बाइक पर बैठाकर पास के ईख के खेत में ले गये। तीनों युवक ने युवती के साथ दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर युवती चिल्लाने लगी, जिसमें उसके कपड़े भी फट गये। युवती की चीख पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख आरोपी युवक बाइक लेकर वहां से भागने लगे तो हड़बड़ी में उनकी बाइक फिसल गई। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया,जबकि दो युवक पैदल ही जंगल के रास्ते से भाग निकले। ग्रामीणों ने पकड़े गये आरोपी की जमकर पिटाई की। सूचना पर चोला चौकी प्रभारी विनोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक व बाइक को लेकर चौकी आ गये।

    कुछ ही देर में यह घटना आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गई। कई गांव के लोगों ट्रैक्टर ट्रालियों में भर कर चौकी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण आरोपी को हवाले करने की मांग कर रहे थे। वहां के बिगड़ते हालात की जानकारी मिलते ही देहात कोतवाली प्रभारी एचएन ¨सह समेत आसपास के थानों की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। वे तत्काल प्रभाव से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

    पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों के तेवर देख कर आनन-फानन में पकड़े गये आरोपी इमरान पुत्र नसरू निवासी जौली थाना अगौता व उसके फरार दो साथी आजाद व इमरान पर अपहरण, दुराचार के प्रयास व एससीएसटी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ है। इस संबंध में चोला चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया फरार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

    ------

    स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टला सांप्रदायिक तनाव

    बुलंदशहर : अगर स्थानीय लोग समझदारी का परिचय न देते तो आज चोला क्षेत्र का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ जाता। घटना से आक्रोशित ग्रामीण जब पकड़े गये आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे तो समाज के जिम्मेदार लोग आगे आ गये। उन्होंने गुस्साई भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेने पर लोगों का गुस्सा कम हुआ। इसमें चोला क्षेत्र के बिजेंद्र ¨सह, नीरज भाटी, रश्मि जौदान आदि स्थानीय जिम्मेदार लोगों की सराहनीय भूमिका रही।

    इन्होंने कहा..

    घर लौट रही युवती को उठाने का प्रयास किया गया था। युवती के पिता की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिले का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जा रहा है। किसी को बक्शा नहीं जाएगा।

    -अनंत देव, एसएसपी।