छेड़छाड़ के बाद खुर्जा में सांप्रदायिक तनाव
खुर्जा (बुलंदशहर) : बुधवार छेड़छाड़ को लेकर दो संप्रदाय के बीच हुई मारपीट के चलते खासा हंगामा खड़ा हो
खुर्जा (बुलंदशहर) : बुधवार छेड़छाड़ को लेकर दो संप्रदाय के बीच हुई मारपीट के चलते खासा हंगामा खड़ा हो गया। दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग तहरीर लेकर कोतवाली पहुंच गए। जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान शहर में अफवाह फैलने से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर सात को नामजद करते हुए 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यूशिवपुरी निवासी एक छात्रा बुधवार देर शाम ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी। आरोप है कि इसी दौरान स्कूटी और बाइक सवार अल्पसंख्यक समाज के चार युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा के परिजनों और अन्य लोगों ने उक्त युवकों को दबोचकर उनकी जमकर धुनाई कर डाली। इसके चलते मौके पर हंगामा हो गया। गुस्साए लोगों ने उक्त युवकों की स्कूटी भी तोड़ दी। वहीं दूसरे समुदाय के लोगों ने रंजिशन मारपीट करने का आरोप लगाया। दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग रात करीब नौ बजे कोतवाली पहुंच गए। जहां काफी देर तक दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी होती रही। बाद में पीएसी और भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद दोनों संप्रदाय के लोग शांत हुए। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात पंकज पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने और सीओ खुर्जा आरएल निरंजन ने गुस्साए लोगों को मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन देकर घर भेज दिया। मामले में एक पक्ष से बाबर की तहरीर पर विनीत, सत्यम, विकास रोहित, दस अज्ञात तथा दूसरे पक्ष से छात्रा के पिता की तहरीर पर अहरोज, अंबार और बाबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
......
पुलिस मित्रों ने ही कराया हंगामा
कोतवाली में हंगामा करने वालों में और कोई नहीं पुलिस मित्र ही शामिल थे। जिन्हें हाल ही में एसएसपी के आदेश पर सांप्रदायिक दंगों और घटनाओं को रोकने के लिए एस-7 और एस-10 टीम में शामिल किया गया था। वो ही दोनों संप्रदाय के लोगों को भड़का रहे थे।
....
संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात
तनाव की स्थिति को देखते हुए अरनिया, थाना खुर्जा देहात, जंक्शन, शिकारपुर आदि थानों की पुलिस और पीएसी बुलाई गई। पुलिस और पीएसी ने नगर में गश्त करके लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही मोहल्ला तरीनान, ¨बदावाला चौक, हनुमान टीला, कबाड़ी बाजार, मूंडाखेड़ा चौराहा, जेवर अड्डा चौराहा आदि स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है।
.....
इन्होंने कहा..
दोनों संप्रदाय के लोगों में शांति बनी हुई है। मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
- आरएल निरंजन, सीओ खुर्जा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।