Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रील बना रहे युवकों ने ऑडी कार से किशोर को कुचला, गांव वालों ने शव हाईवे पर रखकर छह घंटे लगाया जाम

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 10:03 PM (IST)

    बिजनौर में ऑडी कार ने 16 वर्षीय किशोर को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। कार सवार युवक चलती गाड़ी में रील बना रहे थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर पिटाई की और कार में तोड़फोड़ की। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया जो करीब छह घंटे तक चला। पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम खुलवाया।

    Hero Image
    कोतवाली देहात में गांव रोशनपुर प्रताप में नेशनल हाईवे पर जाम कर्ताओ को समझाते सीओ नगीना अंजनी कुमार

    संवाद सूत्र जागरण, बिजनौर। हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाईवे-74 पर ऑडी कार में रील बना रहे युवकों ने गांव रोशनपुर प्रताप के पास एक किशोर को कुचल दिया। किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। 

    गुस्साए ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर कार में तोड़फोड़ की। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारी समझाने मे लगे रहे। 

    परिजन व ग्रामीण नौकरी और एक करोड़ रुपये की मांग पर अड़े थे। पुलिस और मीडियाकर्मियों से अभद्रता की। करीब छह घंटे जाम के बाद पुलिस जाम लगा रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर हाईवे को खाली कराया। इस दौरान रूट डायवर्ट किया गया। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाईवे-74 पर स्थित गांव रोशनपुर प्रताप निवासी 16 वर्षीय चित्रांश उर्फ सनी पुत्र मूलचंद गांव में एक समारोह में दावत में गया था। बुधवार की दोपहर लगभग डेढ बजे वह दावत खाकर कोतवाली देहात से पैदल ही घर लौट रहा था। 

    जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचा तो वैसे पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ऑडी कार ने किशोर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर उछल कर कई फीट दूर जा कर गिरा। किशोर को गिरता देख ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। 

    इस दौरान आरोपी युवकों ने गाड़ी वापस करके भागने की कोशिश की। जल्दबाजी में कार डिवाइडर पर चढ़ गई और रेलिंग को तोड़ दिया। कार में चार युवक सवार थे और चलती गाड़ी में रील बना रहे थे। 

    हादसे के बाद कार में सवार दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। साथ ही कार में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस से चित्रांश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज बिजनौर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही किशोर ने दम तोड़ दिया। 

    किशोर की मौत की सूचना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व मृतक के भाई को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। 

    सूचना पर एएसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह, एसडीएम नगीना आशुतोष राम प्यारे जैसवाल, सीओ नगीना अंजनी कुमार, सीओ नजीबाबाद, कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। 

    इस दौरान हाईवे पर करीब दो किमी लंबा जाम लग गया। सूचना पर एनएचएआई के अधिकारी आशीष शर्मा भी पहुंचे, लेकिन उनके आश्वासन से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। समझाने के बाद जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने देर शाम जाम लगा रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। 

    पुलिस ने लाठी भांझ कर भीड़ को हाईवे से खदेड़ दिया। एएसपी देहात विनय कुमार सिंह ने बताया कि हल बल प्रयोग कर जाम खुलवा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार चालक समेत अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    10वीं का छात्र था किशोर

    मृतक किशोर का एक भाई दीपक और एक बहन हैं। मृतक जनता इंटर कॉलेज कोतवाली देहात में कक्षा 10 में पढ़ता था। जिसका बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट अभी आना था। किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    गलियों को भी बंद किया

    हाईवे पर जाम लगाने के दौरान ग्रामीणों ने गांव की गलियों को भी चारपाई डालकर बंद कर दिया। गलियां बंद होने से लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चारपाई पर गांव के बच्चे बैठे रहे और दुपहिया वाहनों को भी नहीं निकलने दिया गया।

    यह भी पढ़ें: IAS Aryaka Akhouri: मुख्तार का खात्मा, सपा सांसद से बहस... अब 10 लेखपालों का निलंबन; कौन हैं डीएम आर्यका अखौरी?

    comedy show banner
    comedy show banner