शामली में सिपाही का शव फंदे पर लटका मिला, बिजनौर में सिपाही ने निगला जहर, हालत गंभीर
Shamli News शामली के झिंझाना में डायल-112 पर तैनात सिपाही नरेंद्र कुमार कश्यप का शव घर में फंदे से लटका मिला घटना के समय पत्नी कमरे में सो रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिजनौर में पुलिस लाइन्स में तैनात सिपाही अमित ने पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी हालत गंभीर है और उसे मेरठ रेफर किया गया है।

संवाद सूत्र, जागरण, झिंझाना (शामली)। दादरी में डायल-112 पर तैनात सिपाही का शव घर में फंदे पर लटका मिला। घटना के वक्त सिपाही की पत्नी कमरे में सो रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, सिपाही के पिता और पत्नी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव रजाक नगर निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र कुमार कश्यप पुत्र रामानंद कश्यप वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ। वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के दादरी में डायल 112 पर उनकी तैनाती थी। चार दिन पहले ताऊ जय सिंह का निधन होने पर वह गांव आया। सोमवार सुबह नरेंद्र को ड्यूटी पर जाना था।
रविवार रात करीब 11 बजे नरेंद्र का शव अपने ही कमरे में फंदे पर लटका मिला। बताया गया कि पत्नी भी कमरे में सो रही थी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। सोमवार देर शाम पोस्टमार्टम होने के बाद शव गांव में पहुंचा, जिसके बाद स्वजन ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार भी कर दिया। पत्नी कविता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसके पति से लगातार रुपयों की मांग करते थे। इस कारण मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
उन दोनों ने अपनी मर्जी से साल 2020 में विवाह किया था। चार वर्ष का बेटा और दो वर्ष की बेटी के अलावा वह दो माह की गर्भवती भी है। घटना के वक्त वह सो रही थी। बिटिया के दूध मांगने पर जब उसकी आंख खुली तो आत्महत्या का पता चला।
सिपाही के पिता का वीडियो वायरल
सिपाही के पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इसके लिए बेटे की पत्नी को दोषी बता रहे हैं। थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही आत्महत्या या हत्या का पता चल सकेगा। हालांकि चिकित्सकों के अनुसार यह आत्महत्या है। स्वजन ने आत्महत्या करने की बात लिखकर दी है।
बिजनौर में सिपाही ने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ निगला
जागरण संवाददाता, बिजनौर। पुलिस लाइन्स में तैनात सिपाही अमित नजीबाबाद के सत्य विहार कालोनी में किराए पर रहते हैं। मंगलवार सुबह सिपाही ने अपने कमरे पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। सूचना पर सिपाही के मित्र और पुलिस ने मंडावर रोड स्थित डा. बीरबल के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
2021 बैच के सिपाही अमित मूल रूप से जिला बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ के गांव डोमला हसनगढ़ के रहने वाले हैं। छह महीने पहले नजीबाबाद थाने में तैनात थे। अब उनकी तैनाती पुलिस लाइंस में थी। सिपाही ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें जहर खाने का कारण पारिवारिक विवाद बताया है। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर सिपाही से बात की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।