Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने खुद को बताया आर्मी कैप्टन, पिता को डीएसपी; महिला से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, सच्चाई सामने आई तो भौचक्के रह गए सभी

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:25 AM (IST)

    Fake Army Captian Arrests In Bijnor जनपद अलीगढ के थाना खैर निवासी लवी तेवतिया उर्फ लोकेश हैं। पुलिस ने फर्जी आर्मी कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से उसका सेना की वर्दी में फोटो तथा सेना का फर्जी आईकार्ड तथा महिला के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए गए फोटो मिले हैं। पुलिस ने आरोपित युवक का चालान कर दिया।

    Hero Image
    Bijnor News: पुलिस ने किया फर्जी आर्मी केप्टन गिरफ्तार, सेना का आई कार्ड बरामद

    संवाद सहयोगी जागरण चांदपुर। खुद को आर्मी में कैप्टन बताकर एक महिला को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने व महिला के अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने वाले जनपद अलीगढ के थाना खैर निवासी लवी तेवतिया उर्फ लोकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से महिला का फोटो और सेना का फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से अलीगढ़ जनपद के थाना खैर के एक गांव के रहने वाले युवक ने अपने आपकों आर्मी में कैप्टन और पिता को डीएसपी बताते हुए दोस्ती कर ली थी। युवक ने महिला के साथ बुरा काम किया और उसके अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए।

    रुपयों की मांग कर रहा था

    आरोपित पीड़ित महिला से रुपयों की मांग करने लगा। महिला ने आरोपित युवक के खिलाफ एक माह पूर्व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में लगी थी। उसे गिरफ्तार कर लिया।

    ये भी पढ़ेंः Bijnor: आईपीएस बनकर गांव पहुंचा किसान का बेटा, खुशी से झूम उठीं प्रदीप कुमार की मां, ढोल-नगाड़ों और डीजे पर नाचे ग्रामीण

    Read Also: Agra News: बाय....एंड हैप्पी बर्थडे इन एडवांस' लिखकर युवती ने दवा खाते बनाया वीडियो, घर पहुंच गई पुलिस और...

    पकड़े गये फर्जी आर्मी केप्टन के खिलाफ स्थानीय कोतवाली के साथ ही जनपद हाथरस व अलीगढ में अपराधिक मामले दर्ज बताये गये है।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैसला ने बताया कि पकडे गये आरोपित का चालान कर दिया गया है।