Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Flood: बिजनौर के गांव में बाढ़ में फंसे पांच लोग, SDRF की टीम ने चलाया बचाव अभियान और...

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:24 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के गंगा खादर क्षेत्र में बाढ़ से हालात हैं। एसडीआरएफ की टीम ने सीकरी गांव से पांच पीड़ितों को बचाया। राजस्व विभाग द्वारा 70 बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया। गंगा का जलस्तर घटने के बावजूद कई गांवों में रास्ते अवरुद्ध हैं जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। बरसात के कारण एक पशुशाला की दीवार भी गिर गई।

    Hero Image
    एसडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे सीकरी गांव के पांच पीड़ितों को सुरक्षित निकाला

    संवाद सूत्र, जागरण हीमपुर दीपा (बिजनौर)। गंगा खादर क्षेत्र में आई बाढ़ से क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के लोग पिछले पांच दिनों से परेशान है। बाढ़ का पानी हालांकि धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है। ग्रामीणों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकालने के लिए लगी एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को अभियान चलाते हुए सीकरी गांव में खेतों में बनाए गए घरों में फंसे पांच बाढ़ पीड़ितों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व विभाग की टीम ने वितिरित किया खाद्यान्न

    बाढ़ प्रभावितों के लिए एसडीएम नितिन तेवतिया की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम द्वारा शनिवार को ग्राम विजयनगर सलेमपुर व सीकरी पहुंचकर बाढ़ पीडित 70 परिवारों को खाद्यान वितरित किया। राजस्व निरीक्षक सुरजन सिंह तथा लेखपाल सौरभ कुमार,नामित कुमार, मोहित कुमार, नैपाल सिंह, सोपाल सिंह ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से बाढ़ पीडितों की मदद की जा रही है।

    गंगा का जल स्तर घटा, समस्या जस की तस

    संवाद सूत्र, जागरण जलीलपुर। गंगा नदी में आई बाढ़ का पानी घटने लगा है, लेकिन बाढ़ प्रभावित 10 गांव के ग्रामीणों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गांव जाने वाले रास्तों पर पानी भरा होने से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बाढ़ व बरसात के चलते दत्तियाना गांव निवासी निखिल त्यागी की घर के पास बनी पशुशाला की दीवार शुक्रवार की रात भर भराकर गिर गई। निखिल त्यागी ने स्वजन के साथ मिलकर किसी तरह पशुशाला में बंधे पशुओं को निकाल कर अन्य जगह पहुंचाया।

    कटान रोकने को बनाए जाएं तटबंध व स्टड

    संवाद सूत्र, जागरण, रेहड़। पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के चलते क्षेत्र के गांव केहरीपुर जंगल में बनैली नदी और गांव घासीवाला में धारा नदी आबादी की ओर कटान कर रही है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कटान रोकने के लिए दोनों नदियों के किनारे तटबंध अथवा स्टड बनवाए जाने की मांग की है।

    क्षेत्र के गांव केहरीपुर जंगल में बादीगढ़ चौराहा-कालागढ़ मार्ग पर स्थित बनैली नदी के पुल की दक्षिण पूर्व दिशा में नदी का पानी आबादी की ओर अत्यधिक कटान कर रहा है। उधर दूसरी ओर गांव घासीवाला में धारा नदी की धार कटान कर रही है। कटान के चलते छह अगस्त की रात धारा नदी का पानी आबादी में आ गया था।

    पानी की रोकथाम के लिए पूर्व में अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर द्वारा धारा नदी को गांव की ओर जाने से रोकने के लिए कुछ स्थानों पर अस्थाई व्यवस्था करते हुए मिट्टी से भरे कट्टे व बल्ली लगाए गए थे तथा 50 मीटर लंबा कच्चा बंधा बनाया गया था परंतु नदी के पानी में सब बह चुका है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह ने जिलाधिकारी से बाढ़ की रोकथाम के लिए अविलंब कदम उठाए जाने की मांग की है।