Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टिकटों को लेकर सपा में चाचा-भतीजे में जंग', बिजनौर-नगीना सीट से प्रत्याशियों के नामांकन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 03:29 PM (IST)

    आपको अपने प्रत्येक बूथ पर वर्तमान में भाजपा को मिलने वाले मतों में 370 वोटों की वृद्धि करनी है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत के लोग विदेशों में सर झुकाकर चलते थे आतंकी घटना पर अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाते थे। आज भारत के लोग सीना चौड़ा करके विदेशों में चलते हैं। किसी भी आतंकी घटना का करारा जवाब भारत देता है यही कारण है कि आतंकी घबराते हैं।

    Hero Image
    Lok Sabha Election: बिजनौर और नगीना सीट से भाजपा गठबंधन प्रत्याशियों का कराया नामांकन

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बिजनौर के नुमाईश ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज विपक्षी दलों के पास न कोई नेता है और न ही कोई नीति। उनकी नियति भी ठीक नहीं लगती। इन हालात में उत्तर प्रदेश में इन तीनों दलों का कोई खाता तक खुलने वाला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी 80 सीटों पर भाजपा गठबंधन जीत हांसिल करेगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए का नारा दे रहे हैं। इस नारे का असली फुल फार्म परिवार डवलपमेंट अथारिटी है। अखिलेश को अपने परिवार के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता है। यही कारण है कि टिकट वितरण को लेकर भी चाचा भतीजे में जंग छिड़ी है। रोजाना प्रत्याशी बदले जा रहे हैं। सपा को प्रदेश मे प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं।

    नगीना से ओम कुमार ने किया नामांकन

    उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरा। यहां से उनका काफिला सीधे कलक्ट्रेट पहुंचा। वहां नगीना प्रत्याशी ओम कुमार का नामांकन उन्होंने अपनी उपस्थिति में दाखिल कराया। चंदन चौहान इससे पहले ही नामांकन पत्र दाखिल करा चुके थे। नामांकन के बाद उन्होंने नुमाइश ग्राउंड में आयोजित भाजपा और रालोद की संयुक्त जनसभा को संबोधित किया।

    ये भी पढ़ेंः Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के खाते में हैं 59 लाख रुपये, जानिए कितने अमीर हैं पूर्व सीएम

    सत्ता में रहते हुए घाेटाले करने वाले आज विपक्ष में

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आज विपक्ष में हैं उन्होंने सत्ता में रहते हुए जमकर घोटाले किए। उनके घोटालों की जांच हो ही है तो वे घबराए हुए हैं। घबराकर भाजपा के खिलाफ एकजुट हो गए। लेकिन यह एका कुछ दिन ही चला। फिर से वे बिखर गए हैं।

    ये भी पढ़ेंः सपा के गढ़ में छिड़ा घमासान, साइकिल के सिंबल से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन; अब अखिलेश के फैसले का इंतजार

    जयन्त चौधरी को ये बात समझ मे आ गई और वे समय रहते भाजपा के साथ आ गए। उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं करते हैं। अयोध्या में 500 वर्ष के संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाकर राम मंदिर का निर्माण पूरा कराया। यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है। कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे भारत देश का अभिन्न अंग घोषित किया।

    जनसभा में नगीना प्रत्याशी ओम कुमार और बिजनौर प्रत्याशी चंदन चौहान ने भारी मतों से जिताने की अपील की। सभा को जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ बाबी ने भी संबोधित किया। 

    comedy show banner
    comedy show banner