Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor Accident: स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, परिवार के दो बच्चों सहित चार की मौत, बच्ची के जन्म की खुशी मातम में बदलीं

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:33 PM (IST)

    Bijnor Accident News हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई जिसमें दो बच्चियों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा दोनों पुत्रियां अनादिया अलिशा और बहन चांद बानो के रूप में हुई है। घायलों में सुल्तान उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा शामिल हैं।

    Hero Image
    अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलटी।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें एक ही परिवार की दो बच्चियों व महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मृतकों में सात दिन और छह वर्ष की बच्ची शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    कार सवार परिवार नजीबाबाद क्षेत्र से नुमाइश देखकर घर लौट रहा था। थाना क्षेत्र के गांव चक गोवर्धन निवासी 35 वर्षीय सुल्तान अहमद शुक्रवार देर शाम अपनी स्कॉर्पियो कार से परिवार के साथ नजीबाबाद में लगी नुमाइश देखने गया था। उसके साथ 28 वर्षीय पत्नी गुलअफशा, सात दिन की नवजात बेटी अनादिया, छह वर्ष की बेटी अलीशा, पांच वर्षीय बेटा शाद, सुल्तान की बड़ी बहन 45 वर्षीय चांद बानो और उसकी बेटी 14 वर्षीय अदीबा साथ थे। चांद बानो उत्तराखंड के थाना हरिद्वार के शहर लालढांग में रहती थी।

    पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा

    शुक्रवार देर रात नजीबाबाद से गांव लौटते हुए लगभग 11 बजे जब उनकी स्कॉर्पियों कार नहटौर-कोतवाली मार्ग स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफशा, दोनों पुत्रियां सात दिन की अनादिया व छह वर्ष अलीशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई। जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदीबा गंभीर घायल हो गए। राहगीरों सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।

    मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी

    एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ धामपुर सरवम सिंह और कोतवाली प्रभारी धीरज सोलंकी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक घायल सुल्तान वर्तमान में कार चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है, इससे पहले वह हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। उस पर नहटौर थाने में पहले कई मुकदमे दर्ज थे।

    कोतवाली प्रभारी धीरज सोलंकी ने बताया कि चारों शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है।

    हादसाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी।

    बच्ची के जन्म की खुशी मातम में बदलीं 

    सुल्तान की छह वर्ष की बेटी अलीशा और पांच वर्ष का बेटा शाद है। जिसमें अलीशा की मौत हो गई। पिछले सप्ताह शुक्रवार को सात दिन पहले ही उसकी एक बेटी ने जन्म लिया था। जिससे परिवार में खुशियों का माहौल था। सुल्तान की बड़ी बहन और भांजी भी उत्तराखंड के लालढांग से इसी खुशी में शामिल होने आई थी। शुक्रवार शाम सभी ने नुमाइश देखने का प्लान बनाया था। लेकिन परिवार को क्या पता था कि लौटते समय इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः गांव का प्रधान कौन? यूपी के बरेली में तीन साल बाद उठा सवाल; चुनाव से बने थे रफीक, निर्वाचन सूची में दर्ज शफीक

    ये भी पढ़ेंः Agra Accident: दूल्हा के भाई समेत दो की मौत से मचा कोहराम, ड्राइवर को झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी कार