तिहरे हत्याकांड से दहला बिजनौर: पति-पत्नी और बेटे की घर के अंदर पेचकस से गोदकर हत्या, जांच करने पहुंचे एसपी
Triple Murder In Bijnor बिजनौर में हुए तिहरे हत्याकांड ने पूरे शहर को दहला दिया है। भीड़भाड़ वाली कॉलोनी में एक दंपती और उनके जवान बेटे की पेंचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान मंसूर उबैदा और याकूब के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। भीड़भाड़ वाली कॉलोनी में एक दंपती और उनके जवान बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की मां रविवार की सुबह घर आई और दरवाजा न खुला होने पर अंदर देखा तो तीनों के रक्तरंजित शव पड़े हुए थे।
तिहरा हत्याकांड होने का पता चलते ही हड़कंप मच गया। एसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तीनों के शव को पोस्टमार्टम पर भिजवा दिए गए हैं। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
थाना कोतवाली शहर की खलीफा कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय मंसूर उर्फ भूरा कबाड़ बीनने का काम करता था। उसकी मां हसीना कॉलोनी में ही उसके भाई के पास रहती है। रविवार सुबह लगभग आठ बजे हसीना मंसूर के घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था।
अंदर का नजारा देखकर मचाया शाेर
हसीना ने किसी तरह अंदर झांककर देखा तो मंसूर तथा उसकी पत्नी 48 वर्षीय उबैदा खून से लथपथ हालत में घर के बरामदे में पड़े थे। उसने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। भीड़ किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा की मंसूर और उबैदा की मौत हो चुकी थी। घर की तलाशी ली तो दूसरे कमरे में उनके 18 वर्षीय बेटे याकूब का भी खून से लथपथ शव मिला।

हत्याकांड के बाद विलाप करते स्वजन।
तिहरे हत्याकांड की सूचना पहुंचे एसपी अभिषेक झा
तिहरे हत्याकांड का पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर कोई हथियार नहीं मिला है। लेकिन शव के घाव देखकर पेचकस से गोदकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हत्यारों की संख्या भी एक से अधिक मानी जा रही है। हत्यारे घर के एक ओर की दस फीट की दीवार फांदकर अंदर आए थे और दीवार फांदकर ही फरार हुए। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी
ये भी पढ़ेंः ताजमहल पर क्रीम कलर का अपर और काले रंग की हॉफ पैंट पहने पहुंचे IAS अफसर, लपकों से घिरे; एक बोला 'काम से काम रखो'
ये भी पढ़ेंः बरेली में भाजपा नेता का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हुआ तो देना पड़ा इस्तीफा, महिला ने कहा; निकाह का झांसा देकर किया शोषण
मंसूर के दो बेटे हैं जेल में
मंसूर के पाचं बच्चे हैं। उसके दो बेटे जेल में बंद हैं। एक बेटे पर हत्या और दूसरे पर चोरी का आरोप है। एक बेटे की उनके साथ ही हत्या कर दी गई। एक बेटा कहीं बाहर रहता है। जबकि एक बेटी की वह शादी कर चुका है।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक से रंजिश आदि के बारे में भी पता किया जा रहा है। जल्दी ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। − अभिषेक झा, एसपी बिजनौर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।