Bijnor News: आंगन में पानी से भरे गड्ढे में गिरकर चार साल के बच्चे की मौत, घर में मचा कोहराम
बेगावाला में एक दुखद घटना में निर्माणाधीन मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के समय बच्चे की मां स्नान कर रही थी और अन्य परिजन नमाज के लिए गए थे। बच्चे का शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के शव को शाम में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

संवाद सूत्र, बेगावाला। निर्माणाधीन मकान के लिए मिट्टी लेने को घर के आंगन में ही खोदे गए गड्ढे में भरे बरसात के पानी में डूब कर चार वर्षीय बच्चे की शुक्रवार को मौत हो गई। घटना के समय मृतक की मां स्नान कर रही थी, जबकि अन्य परिवार के लोग जुमा की नमाज के लिए गए थे। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक के शव को शाम में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
थाना कोतवाली शहर के ग्राम झकड़ी बांगर निवासी माजिद बैराज मार्ग स्थित हुंडई कंपनी में डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता है। माजिद का भाई नबील का पास में ही मकान बना रहा है। मकान में मिट्टी की आवश्यकता पड़ने पर उसने आंगन में एक गड्डा खोद रखा है, जिसमें शुक्रवार को हुई बरसात का पानी भर गया था। शुक्रवार की दोपहर माजिद का चार वर्षीय पुत्र मोहम्मद हादी आंगन में खेल रहा था। जबकि उसका भाई व बहन घर के बाहर गए हुए थे।
इस दौरान बच्चे की मां स्नान करने चली गई। जबकि घर के अन्य लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर चले गए। इस बीच बच्चा खेलते हुए गड्ढे के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया। किसी के पास न होने के कारण बच्चे को गड्ढे से नहीं निकाला जा सका और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उधर, घर आए स्वजन ने काफी देर बच्चे को घर में न देखकर उसकी तलाश शुरू की तो बच्चे का शव पानी से भरे गड्डे में उतरता मिला। बच्चे की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। घटना से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बाद में शाम के समय गांव के कब्रिस्तान में बच्चे के शव का दफीना गमगीन माहौल में कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।