Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आवारा कुत्तों ने बाड़े में घुसकर नौ बकरियों को मार डाला

    By Raj Kumar SharmaEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 02 Jan 2026 12:41 AM (IST)

    लोगों पर भी हमलाकर कुत्ते कर चुके हैं घायल ...और पढ़ें

    आवारा कुत्तों ने बाड़े में घुसकर नौ बकरियों को मार डाला

    संवाद सहयोगी, जागरण चांदपुर (बिजनौर): मुहल्ला चिम्मन में बकरियों के बाड़े में घुसे आवारा कुत्तों के झुंड ने हमलाकर नौ बकरियां को मार डाला। बकरियों की गर्दन व अन्य शरीर पर कुत्तों के काटने के निशान मिलें है। आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ला चिम्मन निवासी मोहम्मद इमरान ने घर से कुछ ही दूरी पर पशुशाला बना रखी है। उसमें अन्य पशुओं के साथ ही बकरी भी पाल रखी थी। बुधवार रात पशुशाला में आवारा कुत्तों का झुंड घुस आया और हमला कर नौ बकरियों को मार डाला। इसके अलावा बकरियों तीन छोटे बच्चों को भी मार डाला। गुरुवार सुबह इमरान जब पशुओं को चारा डालने पहुंचे तो उन्हें बकरियों की मौत का पता लगा। इमरान के अनुसार बकरियों के शरीर पर कुत्तों के काटने के निशान मिले हैं। उसने बताया कि मुहल्ले में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते सड़कों पर घूमते हैं। रात में पशुशाला का दरवाजा खुला रह गया था। इसी के चलते कुत्ते अंदर घुसे और उनकी बकरियों को मार डाला। पीड़ित ने बताया कि नौ बकरियों और तीन मेमनों की मौत से उसे बड़ा नुकसान हुआ है।

    उधर, मुहल्ले वासियों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। पहले भी आवारा कुत्ते कई लोगों को काट कर गंभीर रूप से घायल भी कर चुके हैं। कई बार पालिका से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग भी की गई।उधर, मामले में चेयरपर्सन जीनत शेरबाज ने बताया आवारा कुत्तों को लेकर पालिका द्वारा अभियान चलाकर 60 कुत्तों को पकड़वाकर उनकी नसबंदी की जा चुकी है।