भारतीय नौ सेना में सार्थक का चयन
धामपुर क्षेत्र निवासी सार्थक पंडित का भारतीय नौ सेना के 107वें बैच के लिए चयन हुआ है। उन्होंने वर्ष 2020 में एनडीए की दो परीक्षाओं के बाद एसएसबी इंटरव्यू उत्तीर्ण किया था। सार्थक की ट्रेनिग केरल के कन्नूर स्थित नौसेना प्रशिक्षण केंद्र में होगी। उनके चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है साथ ही परिचितों ने बधाई दी।

जेएनएन, बिजनौर। धामपुर क्षेत्र निवासी सार्थक पंडित का भारतीय नौ सेना के 107वें बैच के लिए चयन हुआ है। उन्होंने वर्ष 2020 में एनडीए की दो परीक्षाओं के बाद एसएसबी इंटरव्यू उत्तीर्ण किया था। सार्थक की ट्रेनिग केरल के कन्नूर स्थित नौसेना प्रशिक्षण केंद्र में होगी। उनके चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है, साथ ही परिचितों ने बधाई दी।
तहसील धामपुर के नहटौर के मोहल्ला कायस्थान निवासी मनोज कुमार के पुत्र सार्थक पंडित का भारतीय नौ सेना अकादमी में ट्रेनिग के चयन हुआ है। सार्थक ने पिछले वर्ष ही आइएनए की दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद एसएसबी के इंटरव्यू में भी सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार को उनके चयन की सूचना से परिवार में खुशी का माहौल है। सार्थक ने अपनी उपलब्धि का श्रेय दादाजी वेद प्रकाश पथिक और माता पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि नहटौर के सांई मिलेनियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कक्षा 12 उत्तीर्ण की है, जिसमें उन्होंने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। बचपन से ही सार्थक ने भारतीय सेना में जाकर देश सेवा का सपना देखा था। उनकी उपलब्धि पर परिवार और परिचितों ने सार्थक को मिठाई खिला कर उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थी परिषद के बारे में बताया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग कृष्णा कॉलेज बिजनौर में आयोजित हुआ। जिलेभर की सभी इकाइयों से आए कार्यकर्ताओं को विभिन्न सत्रों में विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रथम सत्र में प्रांत मंत्री हंस चौधरी ने विद्यार्थी परिषद का इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नौ जुलाई 1949 से आज तक विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हितों के लिए कार्य कर रहा है। आज विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। दूसरे सत्र में प्रवासी अतिथि सचिन सिंह ने इकाई गठन और सदस्यता के बारे में विस्तार से बताया। सचिन सिंह ने बताया कि सदस्यता ही संगठन की रीढ़ है। तृतीय सत्र में डा. जूही अग्रवाल ने अभाविप की कार्यपद्धति के बारे में बताया। चतुर्थ सत्र में हंस चौधरी ने कैंपस कार्य पद्धति के बारे में बताया। इस दौरान विभाग संयोजक शशिकांत बालियान, जिला सह संयोजक सुधांशु चाहल, छात्र नेता मोहित राजपूत, नगर मंत्री ईशान राजपूत, हनी अहलावत, प्रवेश राजपूत, मित्रविदा कंडवाल, भावना राजपूत, हर्ष चौधरी आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।