Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: यूपी में नामांकन का दौर शुरू, नगीना संसदीय सीट पर सपा और आसपा प्रत्याशी ने दाखिल किया पर्चा

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 05:52 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 Bijnor News नगीना संसदीय सीट पर सपा के प्रत्याशी मनोज कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं आसपा प्रत्याशी ने किया नामांकनपत्र दाखिल। चंद्रशेखर का पर्चा बीते दिनों दाखिल नहीं हुआ था। मनोज कुमार सेवानिवृत्त जज हैं जिन्हें सपा ने प्रत्याशी बनाया है। अभी इस सीट पर बसपा प्रत्याशी के नाम की घाेषणा होने का इंतजार है।

    Hero Image
    Bijnor News: सपा के मनोज कुमार नामांकन पत्र दाखिल करने के दाैरान।

    जागरण संवाददाता, बिजनाैर। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गुरुवार को डीएम कोर्ट में निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के समक्ष नगीना संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार ने और आसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर का नामांकन पत्र उनके प्रतिनिधि ने दाखिल किया। वहीं बिजनौर संसदीय सीट से सात और नगीना संसदीय सीट से आठ नामांकनपत्र जारी किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगीना से सेवानिवृत्त जज हैं मनोज कुमार प्रत्याशी

    नगीना संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी एवं सेवानिृवत्त जज मनोज कुमार गुरुवार काे दोपहर 12 बजे सपा कार्यालय पर पहुंचे और विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश, विधायक नजीबाबाद हाजी तसलीम, विधायक नगीना मनोज पारस, पूर्व विधायक नईमुउल हसन, सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान, मुनीश त्यागी,नज़ाक़त अल्वी, मीनाक्षी सिंह,कमलेश भुईयार, अखलाक उर्फ पप्पू, अहमद खिजर, सत्यपाल सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: रोचक है यूपी की इस सीट का इतिहास, कभी हैट्रिक नहीं लगा सका कोई भी दल, सुर्खियों में रहा था पलायन

    चंद्रशेखर का भी पर्चा दाखिल

    डीएम काेर्ट में निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के समक्ष नगीना संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं नगीना संसदीय सीट से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर का नामांकन पत्र उनके प्रस्तावक आलोक कुमार पुत्र रामप्रसाद सिंह निवासी मनकुआ ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं वहीं बिजनौर संसदीय सीट से सात और नगीना संसदीय सीट से आठ नामांकनपत्र जारी किए गए।

    ये भी पढ़ेंः Aligarh Muslim University में होली खेलने को लेकर विवाद; बाबे सैयद पर नमाज के बाद लगे अल्लाहु अकबर और प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे