Move to Jagran APP

Aligarh Muslim University में होली खेलने को लेकर विवाद; बाबे सैयद पर नमाज के बाद लगे अल्लाहु अकबर और प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे

Aligarh News In Hindi गुरुवार को एएमयू में होली खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने एएमयू के सुलेमान व एसएस नार्थ हाल में पहुंचकर तलाशी ली थी। इसके बाद रात में छात्रों ने दोनों गेट बंद करके हंगामा किया था। सीओ तृतीय ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाकर बाबे सैयद गेट खुलवा दिया मगर कुछ देर बाद फिर से गेट बंद कर एकत्रित हुए थे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Fri, 22 Mar 2024 03:43 PM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2024 03:46 PM (IST)
होली खेलने को लेकर विवाद; बाबे सैयद पर नमाज के बाद लगे अल्लाहू अकबर और प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एएमयू में शुक्रवार को जुमा की नमाज छात्रों ने बाबे सैयद पर पढ़ी। नमाज के बाद छात्रों ने अल्लाह हू अकबर, वीसी और प्रॉक्टर मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। छात्रों ने मांग की है कि पूरे मामले की आयोग से निष्पक्ष जांच कराई जाए और एफआईआर वापस ली जाए।

loksabha election banner

गुरुवार को होली खेलने को लेकर विवाद में 10 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। अभी दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। छात्रों ने कल रात से बाबे सैयद और सेंटेनरी गेट बंद कर रखे हैं। यहां फोर्स तैनात है। 

Read Also: Agra News: लाखों खर्च कर सिपाही से हुई शादी, सुहागरात पर कमरे में जेठ करने लगा अश्लील हरकतें तो पता चली सच्चाई

ये था प्रकरण, आरोप लगे थे रुपये लेने के

एएमयू के विकार उल मुल्क हाल में रह रहे एमए फाइनल वर्ष के छात्र आदित्य प्रताप सिंह मुकदमे में कहा है कि गुरुवार दोपहर ढाई बजे वह जाकिर हुसैन कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के पार्क में मौजूद थे। साथ में अजय कुमार राजपूत, मोहित शर्मा, पुरुषार्थ सहित सैकड़ों हिंदू छात्र भी थे।

तभी मिसवा कैसर, जकीउर्रहमान, जैद शेरवानी, शाहरुख सबरी, शोएह कुरैशी, अहमद मुस्तफा शेरवानी, अफ्फान शेरवानी, सहवान खान, फैसल त्यागी, अरसान सिद्दीकी अपने हाथों में पिस्टल, तमंचा व लाठी-डंडे लहराते हुए पार्क में घुस आए। ये लोग सैकड़ों की संख्या में थे। हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गालीगलौज की।

ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord 4 के बारे मिली बड़ी जानकारी, पावरफुल प्रोसेसर के साथ जल्द हो सकती है ग्लोबल एंट्री

आदित्य व उनके साथियों ने विरोध किया तो कनपटी पर पिस्टल रख दी। कहा कि तुम हिंदुओं को अगर होली खेलती है तो हमें एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया करो। इससे डरकर आदित्य ने जेब में रखे साढ़े सात सौ रुपये दे दिए। इसके बावजूद आरोपितों ने आदित्य व उनके साथियों के साथ बुरी तरह मारपीट की। कमर में पिस्टल की बट से प्रहार किया। छात्रों ने भागकर जान बचाई।

एएमयू ही नहीं पाकिस्तान में भी खेलेंगे होली

इस प्रकरण में  महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि एएमयू में होली खेली जाएगी। अगर किसी ने भी रोकने की हिम्मत की तो इसका जवाब देना जानते हैं। चेतावनी दी कि 12 घंटे के अंदर आरोपित छात्रों की गिरफ्तारी नहीं की तो थाना सिविल लाइन पर अनशन करेंगे। पाकिस्तान में भी जमकर होली खेलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.