Agra News: लाखों खर्च कर सिपाही से हुई शादी, सुहागरात पर कमरे में जेठ करने लगा अश्लील हरकतें तो पता चली सच्चाई
Agra Crime News In Hindi पति ने खुद के पुलिस में होने के कारण पुलिस में सुनवाई न होने की बात कहकर डराना शुरू कर दिया। 16 फरवरी को सास नंद और जेठानी घर आए और बहुत हंगामा किया। साथ रखने के बदले अतिरिक्त दहेज में कार देने की शर्त रख दी। पीड़िता पति के थाने गई और उसको छुट्टी देकर अपने पास आने की गुहार लगाई।

जागरण संवाददाता, आगरा। लोहामंडी क्षेत्र की युवती के परिवार ने तीन माह पूर्व उसकी शादी एत्माद्दौला के रहने वाले यूपी पुलिस के सिपाही से की। मोटा दहेज देकर विवाह की रस्में संपन्न हुई। दस दिन तक पति ने साथ रखा और फिर ससुराल में छोड़ नौकरी पर चला गया। अचानक कुंवारा जेठ कमरे में आया और अश्लील हरकत शुरू कर दी। खुद को जैसे तैसे उसके चंगुल से बचा कर युवती ने पति को जानकारी दी।
पति का जवाब सुनकर पत्नी के होश उड़ गए। पति ने साफ कहा कि शादी जेठ को सुख देने के लिए की है। तू मेरे साथ रहने के काबिल नहीं है। पीड़िता की शिकायत पर थाना लोहामंडी में दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कालपी में तैनात है सिपाही
राजनगर की रहने वाली युवती ने बताया कि सात दिसंबर को उसकी शादी नराईच के रहने वाले दीपक सिंह से हुई। दीपक यूपी पुलिस का सिपाही है और वर्तमान में जालौन के कालपी में तैनात है। शादी में पांच लाख नकद के साथ लगभग 16 लाख खर्च हुए। पहले दहेज में स्विफ्ट कार दी जा रही थी पर ससुरालियों ने नकद रुपया ले लिया। शादी के बाद दस दिन तक पति साथ लेकर कालपी में रहा फिर ससुराल ले आया। यहां एक सप्ताह रहने के बाद पति वापस नौकरी के लिए चला गया।
कमरे में जेठ आकर करने लगा अश्लील हरकतें
19 जनवरी को अचानक अविवाहित जेठ छोटू उर्फ जितेंद्र बिना कपड़ों के कमरे में घुस आया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध पर उसने कहा कि पति दीपक की गैरमौजूदगी में उसके साथ संबंध बनाने होंगे। पीड़िता ने शोर मचाया तो सास तारा,नंद पिंकी, माया और जेठानी सोनी व अंशी आ गए।
पुलिस को कॉल करके बुलाया
मामला वहीं खत्म करने को कहा, पर उसने 112 नंबर पर काल कर पुलिस को बुला लिया। पति को फोन पर सूचना दी तो उसने साफ कह दिया कि यह शादी जेठ की जरूरतें पूरी करने के लिए की है। वो उसे पसंद नहीं है। इसके बाद जेठ ने खुद के निजी शिक्षक होने की बात कहकर उसके आरोपों को किसी के द्वारा न मानने की बात कही और सबने मिलकर मारपीट कर घर से भगा दिया।
पति को छुट्टी मिली तो उसने हमारे पूरे परिवार के नंबर काली सूची में डाल दिए और कार देने या जेठ की बात मानने की शर्त पर आने का संदेश भिजवा दिया।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी से शिकायत के बाद लोहामंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।