Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर में बस ने कार को मारी टक्कर, 9 की मौत

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jul 2017 03:10 PM (IST)

    नीय लोगों ने कार और बस में फंसे लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल में पहुंचा दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिजनौर में बस ने कार को मारी टक्कर, 9 की मौत

    बिजनौर (जेएनएन)। बिजनौर में एक बस दुर्घटना में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है और चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार सुबह रोडवेज बस ने एनएच-74 पर एक कार को टक्कर मार दी जिसके चलते यह हादसा हुआ। हालांकि बस किस वजह से कार से टकराई यह अभी तक साफ नहीं हो सका है।

    मौके पर राहत टीमें पहुंच चुकी हैं और घायलों को हर तरह की मदद दी जा री है। बिजनौर के एसडीएम सतेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

    इनोवा सवार सभी लोग हरिद्वार से लखीमपुर वापस जा रहे थे। धामपुर में ग्राम सुहागपुर के पास हादसा हुआ ।अफजलगढ़ से देल्ही जा रही रोडवेज की ओवरटेक करने के प्रयास में कार पर चढ़ी। गौरतलब है कि राहत टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कार और बस में फंसे लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाना शुरू कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आगरा में एयरफोर्स के विमान में घुसा अजगर, घंटों की मशक्कत के बाद निकला

    मृतको की सूची

    1 रोहित टण्डन पुत्र अनिल टण्डन 43

    2 सोना टण्डन पत्नी राहुल टण्डन 40

    3 नीरू टण्डन पत्नी अनिल टण्डन 65

    4 रजत टण्डन पुत्र अनिल टण्डन 42 

    5 शालू टण्डन पत्नी रजत टण्डन 41

    6 हनु टण्डन पुत्र रजत टण्डन 12

    7 कार्तिक टण्डन पुत्र राहुल टण्डन 15

    8 बेबी पुत्री रजत 2 वर्ष

    9 ड्राइवर नाम अब तक अज्ञात

    घायलों के नाम

    1 सक्षम टण्डन 12 पुत्र रोहित 

    2 कान्हा टण्डन 18 पुत्र राहुल

    3 स्वेता टण्डन 42 पत्नी रोहित

    4 पाखी टण्डन 16 पुत्री रोहित

    सभी मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जिनमे केवल सक्षम की हालत खतरे से बाहर है बाकी सभी अति गम्भीर हैं ।