Move to Jagran APP

Jayant Chaudhary का विपक्ष पर हमला; 'इंडी गठबंधन में एक ऑलमोस्ट PM हैं, तो दूसरे ऑलवेज CM, समय बताएगा, मैं पलटा हूं या पटखनी दूंगा'

Lok Sabha Election 2024 Jayant Chaudhary Rally In Bijnor राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने सोमवार को बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने सपा−कांग्रेस गठबंधन पर जोरदार हमला किया। जयन्त ने अखिलेश यादव के चवन्नी वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें आने वाले समय का हवाला देते हुए जवाब दिया। जयन्त चौधरी ने कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 15 Apr 2024 06:06 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2024 06:07 PM (IST)
Bijnor News: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी सोमवार को बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में की जनसभा।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी सोमवार को बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। कहा कि जनता को पता होना चाहिए कि भाजपा रालोद गठबंधन का मुकाबला किनसे हैं।

loksabha election banner

जयन्त ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में एक (राहुल गांधी) तो आलमोस्ट पीएम है और दूसरा (अखिलेश) आलवेज सीएम। कुछ भी हो उनका व्यवहार हमेशा मुख्यमंत्री जैसा रहता है। अखिलेश आपने हमारा एक रुपया मोल बताया है, हम आपको शतरंज की ढाई चाल से मात देंगे। आने वाला समय बताएगा कि मैं पलटा हूं या आपको पटखनी दूंगा।

19 अप्रैल को है बिजनौर में मतदान

जयन्त चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरे देश को प्रभावित करेगा। बिजनौर समेत आठ लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह देश के लिए बड़ा फैसला लेने का समय है। हालांकि किसानों के खेत में फसल तैयार खड़ी है। लेकिन 19 अप्रैल को पहले मतदान करना है फिर कोई दूसरा काम। रालोद भाईचारा की भावना के साथ काम करती है। अब भाजपा के साथ संगम हो गया है।

Read Also: 18 अप्रैल को बनाइये आगरा का प्रोग्राम, मिल रहा है बेहतरीन ऑफर, ताजमहल-आगरा फोर्ट सहित सभी स्मारक देखिए फ्री

कांग्रेस ने की चौधरी चरण सिंह की उपेक्षा

जयन्त चौधरी ने कांग्रेस और विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि बाबा साहब को कई दशक बाद भारत रत्न दिया गया। चौधरी चरण सिंह की भी कांग्रेस ने उपेक्षा की। उन्हें मृत्यु के चार दशक बाद भाजपा ने सम्मान दिया। चौधरी साहब ने कमेरे कामगारों के विकास के लिए काम किया। वे कुटीर उद्योग की वकालत करते थे। भाजपा सरकार ने उनकी प्राथमिकताओं को स्वीकार करके काम किया।

ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: 4 दिन राम मंदिर के वीआईपी पास कैंसिल, 19 घंटे से ज्यादा रामलला के दर्शन, ये है आरती और पट खुलने का टाइम

सम्मान निधि को सराहनीय बताया

जयन्त ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत साफ है। यही कारण है कि देश में एमएसएमई का बजट 3500 करोड़ से 22 हजार करोड़ हो गया है। भाजपा के संकल्प पत्र में छोटे उद्योगों को 20 लाख तक का मुद्रा लोन बिना शर्त के देने की घोषणा की गई है। एमएसपी को शामिल किया गया है। सम्मान निधि को शामिल करना सराहनीय है।

जयन्त की पंक्तियां रही चर्चा में

पीढी दर पीढी हमारा साथ नहीं महसूस हुआ।

था बड़ा सस्ता।

कोई बात नहीं फिर मिलेंगे कर्तव्य पथ पर।

शतरंज की ढाई चाल से देंगे आपको मात। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.