लोकसभा चुनाव से पहले PM Modi दे सकते हैं तीन जिलों के किसानों को बड़ा तोहफा, पांच हजार करोड़ का प्रोजेक्ट पूरा
Central Ganga Canal Bijnor News मध्य गंगा नहर फेज 2 केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है। यह लगभग पांच हजार करोड़ रुपये में पूरी हुई है। इतने बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ आमतौर पर प्रधानमंत्री ही करते हैं। मध्य गंगा नहर फेज 2 का शुभारंभ करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की बात कही जा रही है। प्रधानमंत्री आएंगे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। मध्य गंगा नहर फेज 2 का ट्रायल फिर से किया जाएगा। नहर की बहजोई ब्रांच का निर्माण अधूरा था जो अब पूरा हो गया है। निर्माण पूरा होने तक पहली बार ब्रांच की टेल तक पहली बार पानी भेजा जाएगा।
इसके बाद दूसरी ब्रांच में भी पानी छोड़ा जाएगा। यह तय माना जा रहा है कि नहर की लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहर का उदघाटन करने आएंगे।
तीन जिलों की डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक फसलों को लाभ
बिजनौर के गंगा बैराज से मुरादाबाद, अमरोहा और संभल के लिए मध्य गंगा नहर फेज 2 निकाली गई है। इससे तीन जिलों की डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक फसलों की सिंचाई की जाएगी। पिछले साल मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया था लेकिन तब भी मुख्य नहर का निर्माण पूरा नहीं हुआ था।
पिछले माह मुख्य नहर का ट्रायल किया गया जो पूरी तरह सफल रहा था। मुख्य नहर की बहजोई व चंदौसी शाखा में भी पानी छोड़ा गया था लेकिन इन दोनों का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ थ। मुख्य नहर का पानी इन ब्रांच के जरिये किसानों को जगह जगह दिया जाएगा।
पिछले महीने हुआ था ट्रायल
60 किलोमीटर लंबी चंदौसी ब्रांच में छह किलोमीटर और लगभग 51 किलोमीटर लंबी बहजोई शाखा में केवल 28 किलोमीटर तक ही पानी छोड़ा गया था। पिछले महीने हुए ट्रायल में इन दोनों ब्रांच का काम पूरा नहीं हुआ था। अब बहजोई ब्रांच को पूरा कर लिया गया है।
बहजोई ब्रांच में टेल तक पानी पहुूंचाया जा सकता है। किसानों को पानी देने के लिए अब बहजोई ब्रांच पूरी तरह से तैयार है। इस ब्रांच में पानी छोड़कर ट्रायल किया जाएगा। ब्रांच पूरी होने के बाद अब मध्य गंगा नहर में का ट्रायल फिर से किया जाएगा।
अब सरपट दौड़ेगा पानी
पिछली बार नहर में पानी छोड़ने पर पानी काफी कम गति से आगे बढ़ा था। इसके अलावा गंगा में बाढ़ आने पर उसमें गाद की संख्या भी बहुत अधिक हो गई थी जिसकी वजह से नहर को बंद करना पड़ा था। इस बार ऐसी कोई समस्या आने की संभावना नहीं है। गंगा में पानी भी तेजी से आगे बढ़ेगा।
मध्य गंगा नहर एक नजर में
- मुख्य नहर की लंबाई: 66.200 किलोमीटर
- पानी की क्षमता: 4,308 क्यूसेक
- बहजोई ब्रांच की लंबाई: 50.800 किलोमीटर
- चंदौसी ब्रांच की लंबाई: 60 किलोमीटर
सिंचित क्षेत्र
- अमरोहा में: 59046 हेक्टेयर
- मुरादाबाद में: 16,569
- संभल: 70,917
मध्य गंगा नहर फेज 2 का ट्रायल एक बार फिर से किया जा रहा है। नहर से जुड़ी बहजोई ब्रान्च पर काम पूरा हुआ है। इस ब्रांच के आखिरी सिरे तक पहली बार पानी छोड़ा जाएगा। पीपी गौतम, एक्सईएन सिंचाई विभाग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।