आतंक का दूसरा नाम आरिश डान! मुस्लिम युवक ने श्रीराम व सीता पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, गांव वालों ने किया हंगामा
Bijnor News श्रीराम और सीता पर अभद्र टिप्पणी का स्टेटस लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम आईडी के खिलाफ गांव वालों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने हंगामा करते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस का कहना है युवक के खिलाफ पहले भी कुछ इस तरह के मामले सामने आए हैं। उसे अभी हिरासत में लिया है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगा कर अपनी वीडियो में भगवान श्रीराम व सीता जी का फोटो लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। शुक्रवार दोपहर स्टेटस देखकर ग्रामीणों में रोष फैल गया। कई ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की।
ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पहले भी लड़ाई झगड़ा व छेड़छाड़ के कई मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोपित युवक ग्राम प्रधान का पुत्र है। स्योहारा मार्ग स्थित गांव कुंडीपुरा-केदारपुर निवासी विशेष राजपूत, अरुण कुमार, आकाश राजपूत, प्रिंस, सुदीप, शैलेंद्र आदि शुक्रवार दोपहर कोतवाली पहुंचे।
युवक की वीडियो पर दर्ज कराई आपत्ति
विशेष राजपूत ने बताया कि वह सुबह 11 बजे अपना इंस्टाग्राम चेक कर रहे थे। इसी दौरान कुंडीपुरा निवासी एक युवक की इंस्टाग्राम आईडी का स्टेटस देखा। जिसमें युवक ने अपनी एक वीडियो बना रखी थी और भगवान श्रीराम और सीता जी का फोटो लगाया था। आरोपित युवक श्रीराम व सीताजी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक बातें कर रहा था। आरोपित युवक द्वारा भगवान को लेकर की गई आपत्तिजनक बातों से ग्रामीणों ने आक्रोष व्याप्त हो गया। जिसके बाद सभी ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और आरोपित युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी।
धामपुर में इसी इंस्टाग्राम आइडी पर भगवान के फोटो लगाकर की गई अभद्र टिप्पणी। सौ. इंटरनेट मीडिया
आतंक का दूसरा नाम आरिश खान
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी का नाम "आतंक का दूसरा नाम आरिश डान... रख रखा है। इसी आईडी से वीडियो को स्टेटस पर लगाया है। आरोपित युवक पहले भी चोरी, लड़ाई-झगड़ा व छेड़छाड़ के कई मामलों में संलिप्त रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित आरिफ ग्राम प्रधान निसार अहमद का पुत्र है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ेंः 'कठमुल्ला हैं मौलाना', शाहबुद्दीन रिजवी के बयान पर शमी के गांव में आक्रोश; भाई हसीब बोले- 'फाइनल की तैयारी में जुटे'
ये भी पढ़ेंः UP Politics: महाकुंभ में नाविक की 30 करोड़ रुपये की कमाई पर सियासी घमासान! अखिलेश का वार, निषाद का पलटवार
पहले भी सामने आए हैं आरोपित के खिलाफ मामले
कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपित आरिफ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बीती दो मार्च की रात में भी इसी गांव में अवैध रूप से मदरसा संचालित कर वहां लाउडस्पीकर पर नमाज करने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।