UP : प्रेमिका ने गला दबाकर फौजी को मार डाला, बिजनौर में तीन साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी महिला
Murder in Bijnor बिजनौर के नजीबाबाद में अमरोहा निवासी फौजी अमित सागर की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार अमित की लिव-इन पार्टनर ममता ने ही गला दबाकर हत्या की। ममता और अमित 2022 से साथ रह रहे थे। अमित शराब पीकर ममता से मारपीट करता था। पुलिस ने ममता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेज दिया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, नजीबाबाद (बिजनौर)। जनपद अमरोहा निवासी फौजी की हत्या तीन साल से उसके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला नजीबाबाद निवासी ममता ने ही गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार करते हुए इसका राजफाश कर दिया है।
यह है मामला
जनपद अमरोहा के थाना रजबपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोटा निवासी कांति देवी पत्नी स्वर्गीय कमल सिंह ने कोतवाली नजीबाबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनका पुत्र अमित सागर सेना में पिछले 12 वर्षों से कार्यरत है। वह पिछले कुछ सालों से नजीबाबाद की आदर्श नगर कालोनी में ममता नामक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
कांति देवी ने बताया कि 15 जुलाई को उसके पास मकान मालिक अनुज विश्नोई ने फोन कर बताया कि अमित सागर की तबीयत खराब हो गई है। उसे उपचार के लिए पूजा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने अमित को मृत घोषित कर दिया। ममता और उसका भाई योगेश एवं मृतक का भतीजा संदीप अपने चाचा अमित के शव को लेकर गांव कोटा पहुंच गए। पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद नजीबाबाद थाने में ममता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
15 जुलाई को दोनों के बीच हुआ विवाद
सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि ममता वर्ष 2022 से अमित सागर के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। अमित शराब का आदी था और ममता के साथ अकसर गाली-गलौज और मारपीट करता रहता था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। 15 जुलाई को अमित और ममता के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद अमित ने ममता का सामान कमरे से बाहर फेंक दिया।
फांसी लगाने का भी किया प्रयास
इसी दौरान अमित के भतीजे संदीप ने बताया कि उसके चाचा फांसी लगाने का प्रयास कर रहे हैं। ममता, मकान मालिक, मालकिन, उनके बेटे और संदीप के साथ ऊपर पहुंची और दरवाजा खोलकर अमित को फंदे से उतारा गया, उस समय उसकी सांसें चल रहीं थीं। इसके बाद ममता ने संदीप को टमाटर लाने के लिए बहाने बाहर भेजा और जल्दी लौटने पर मकान मालिक के बेटे के साथ फिर से भेज दिया। इस दौरान अकेले मिलने पर ममता ने मौका पाकर अपने हाथों से अमित का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने ममता को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।