Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor Crime News: पेड़ काटने पर बॉलीवुड एक्टर ने बरसाईं थी गोलियां, पुलिस की लापरवाही पर एसओ, दारोगा और सिपाही पर कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 10:08 AM (IST)

    Bijnor Crime News In Hindi Update News मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन गांव कुआखेड़ा खदरी पहुंचे थे और मृतक की छोटी बहन सुखविंदर कौर से घटना के बारे में जानकारी ली थी। घटना की जांच अपर पुलिस अधीक्षक रामअर्ज द्वारा की गई थी। जिसमें थानाध्यक्ष हल्का दारोगा और बीट आरक्षी की लापरवाही पाई गई। इन पर एक्शन लिया गया।

    Hero Image
    Bijnor News: एसओ , हलका दारोगा और बीट सिपाही निलंबित

    संवाद सूत्र, बढ़ापुर/बिजनौर। गांव कुआखेड़ा खदरी में मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों को लेकर हुई खूनी घटना में लापरवाही पर एसपी ने थाना प्रभारी, हलका दारोगा और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है। सीओ के कार्य में भी शीतलता पाई गई है। मामले की जांच एसपी पूर्वी को सौंपी गई है। वही एसपी ने बढ़ापुर थाने की कमान प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी कलाकार का है फॉर्महाउस

    थाना क्षेत्र के ग्राम कुआखेड़ा खदरी निवासी बॉलीवुड कलाकार भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रतीम सिंह का गांव से सटा शेरगढ़ के नाम से फार्महाउस है। फार्महाउस के पास ही किसान गुरदीप सिंह की कृषि भूमि है। चार दिन पहले भूपेंद्र ने गुरदीप के परिवार पर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली बरसा दी थी। फायरिंग में गुरदीप के 22 वर्षीय बेटे गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गुरदीप सिंह, उसकी पत्नी मीराबाई और बेटा अमरीक उर्फ बूटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway पर गंदगी से जस्टिस हुए थे नाराज, शिकायत की तो बदली नजर आई टॉयलेट की तस्वीर, चिली पोटैटो और वेज पुलाव के नमूने लिए

    पुलिस ने न्यायालय भेजे थे टीवी कलाकार

    मृतक के चाचा जीत सिंह ने बॉलीवुड कलाकर भूपेंद्र सिंह और उसके तीन नौकर जीवन सिंह, ज्ञान सिंह और गुरजंट सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' का असर पूर्वी यूपी में; मौसम विभाग ने इन जिलों में जताए बारिश के आसार

    एसपी नीरज जादौन ने देर रात बढ़ापुर थानाध्यक्ष सुमित राठी, हलका दारोगा मोहम्मद यासीन और बीट आरक्षी कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल को सौंपते हुए सात दिन के भीतर जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने को कहा है। एसपी ने बढ़ापुर कोतवाली की कमान डीसीआरबी प्रभारी रहे कोमल सिंह को सौंपी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner