Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रेमिका से मिलने आधी रात में उसके घर पहुंच गया प्रेमी, घरवालों ने पकड़कर करवा दी शादी, फ‍िर...

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 07:50 PM (IST)

    यूपी के ब‍िजनौर में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी युवक को युवती की मां और ग्रामीणों ने पकड़ कर घर में बंद कर लिया। सूचना पर पहुंचे युवक के स्वजन की सहमति से युगल के फेरे करा दिए गए। विदाई के दौरान युवक के स्वजन ने युवक के नाबालिग होने की जानकारी देते हुए दुल्हन को ले जाने से इनकार कर दिया जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया।

    Hero Image
    युवती के घरवालों ने दोनों की शादी करा दी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण टीम, नूरपुर। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी युवक को युवती की मां और ग्रामीणों ने पकड़ कर घर में बंद कर लिया। सूचना पर पहुंचे युवक के स्वजन की सहमति से प्रेमी युगल के फेरे करा दिए गए। विदाई के दौरान युवक के स्वजन ने युवक के नाबालिग होने की जानकारी देते हुए दुल्हन को ले जाने से इनकार कर दिया, जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर मार्ग स्थित क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के प्रेम संबंध मुरादाबाद मार्ग स्थित गांव निवासी युवती के साथ थे। गुरुवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। प्रेमिका की मां ने आहट सुनकर ग्रामीणों की मदद से युवक को घर में बंद कर लिया और युवक के स्वजन को सूचना दी।

    शादी के बाद व‍िदाई के समय हुआ व‍िवाद 

    युवक के पर‍िजन और गांव के सभ्रांत व्यक्तियों के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों पक्षों की सहमति के बाद शुक्रवार की दोपहर बाद प्रेमी युगल के फेरे करा दिए गए। विदाई के समय युवक के स्वजन ने युवती को नाबालिग बताते हुए उसे ले जाने से इनकार करते हुए गांव से चले गए।

    यह भी पढ़ें: UP News: चकबंदी लेखपाल पांच हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया, कलेक्ट्रेट से एंटी करप्शन टीम ने की गिरफ्तारी

    ग्रामीणों में रोष, पुल‍िस मामले को सुलझाने में जुटी  

    वधू को ले जाने से मना करने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर, हंगामा होते देख युवती की मां भी अपने घर को ताला लगाकर घर से चली गई। देर शाम तक पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी थी।

    यह भी पढ़ें: B'day पर प्रेम‍ी ने ग‍िफ्ट में मांगी कार, सेल लेटर पर साइन नहीं करने पर प्रेम‍िका को दी खौफनाक मौत