B'day पर प्रेमी ने गिफ्ट में मांगी कार, सेल लेटर पर साइन नहीं करने पर प्रेमिका को दी खौफनाक मौत
10 दिसंबर को शम्मी का जन्मदिन था। शाम को वह अपनी प्रेमिका के साथ पार्टी मना रहा था। उसने जन्मदिन पर गिफ्ट के तौर पर प्रेमिका से कार मांग ली। सेल लेटर पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने लगा। दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद आरोपित प्रेमी शम्मी गुस्से में आ गया और गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, मथुरा। गोवर्धन थाना क्षेत्र में बीते दिनों लिव-इन रिलेशनशिप में प्रेमी के साथ रह रही हरियाणा की महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। जन्मदिन पर प्रेमी ने गिफ्ट में कार मांगी थी। सेल लेटर पर प्रेमिका ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था। इसी पर नशे में धुत प्रेमी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। वारदात को आत्महत्या बनाने के लिए पंखे से फंदा लटकाया था। पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया, शम्मी निवासी गांव टवरा, थाना इस्माइलाबाद, कुरुक्षेत्र व हरजिंदर कौर निवासी गांव जलवेड़ा थाना इस्माइलाबाद कुरुक्षेत्र पिछले करीब 12 दिन से गोवर्धन में लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। 10 दिसंबर को आरोपित शम्मी का जन्मदिन था। शाम को दोनों कमरे में खाने-पीने के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। प्रेमिका के नाम एक कार थी। प्रेमी ने जन्मदिन पर गिफ्ट के तौर पर प्रेमिका से कार मांग ली।
सेल लेटर पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने लगा। दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। प्रेमी-प्रेमिका शादीशुदा थे। झगड़े के दौरान कहासुनी हो गई। आपसी रिश्तों की बातें कर एक-दूसरे को ताना मारने लगे। इसके बाद आरोपित प्रेमी शम्मी गुस्से में आ गया और गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी।
आरोपी ने वारदात को आत्महत्या में बदलने के लिए दुपट्टे को पंखे से लटका दिया। पुलिस ने मृतका के स्वजन को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया। स्वजन नहीं आए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रेमिका की गला दबाकर हत्या आने पर पुलिस आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।