मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्व गुरु, ट्रंप के टैरिफ का नहीं पड़ेगा फर्क, बोले; महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि
Bijnor News बिजनौर में महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ी शक्ति है और अमेरिका नहीं चाहता कि कोई देश शक्तिशाली बने। भारत को टैरिफ से डरने की जरूरत नहीं है। जनसंख्या नियंत्रण और धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून की मांग की।
संवाद सूत्र, जागरण, किरतपुर (बिजनौर)। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम ने रावण से लड़ने की लिए छोटे-छोटे राजाओं और समूह को जोड़ने को कार्य किया था, वही कार्य करने को हमारे प्रधानमंत्री पूरे विश्व में घूम कर कर रहे हैं।
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला विंग की जिलाध्यक्ष ऋतु अग्रवाल और राजीव अग्रवाल के निवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि दुनिया में भारत इस समय बहुत बड़ी शक्ति है। अमेरिका कभी नहीं चाहेगा कि कोई देश शक्तिशाली बने। भारत को ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से डरने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब भारत ने पोखरण परमाणु विस्फोट किया था तब भी अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी। ऐसे में भारत को अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से डरने की जरूरत नहीं है।
यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि जिस प्रकार मोदी सरकार कार्य कर रही है तो पूरा विश्व भारत को देख रहा है। दुनिया अब सनातन को बारीकी से समझ रही है। यूरोप की कई यूनिवर्सिटी में भागवत गीता पढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु जरूर बनेगा।
उन्होंने केन्द्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करते हुए धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की। उन्होंने बिजनौर के विदुर कुटी और कर्णव आश्रम का विस्तार कर विश्व के पटल पर लाने की मांग की। कहा कि अभी विश्व युद्ध की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि सभी बड़े देश हथियार बनाकर बेच रहे हैं। इसलिए छोटे-छोटे युद्ध होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर विश्व युद्ध हुआ तो महाविनाश होगा। पत्रकार वार्ता के समय ललित राजपूत, आलोक अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सचिन अग्रवाल और प्रणय राजपूत आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।