यात्रीगण ध्यान दें... देहरादून–हरिद्वार रेल मार्ग बंद, सूबेदारगंज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस हरिद्वार में रोकी
Bijnor News हरिद्वार में भारी बारिश के कारण भीमगोडा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से रेल यातायात बाधित हो गया है। देहरादून-हरिद्वार रेल मार्ग बंद कर दिया गया है। रेलवे की टीम मलबा हटाने में जुटी है। सूबेदारगंज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस को हरिद्वार में रोका गया और देहरादून-सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस को देहरादून में रद्द कर दिया गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, नजीबाबाद ( बिजनौर)। सोमवार की सुबह हरिद्वार में हुई तेज बारिश के चलते भीमगोड़ा काली मंदिर के पास मनसा देवी पहाड़ी से अचानक रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया। लगभग दो महीने पहले भी बरसात के कारण इसी ट्रैक पर मलबा गिरने से रेलवे प्रशासन को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी थीं। सूबेदारगंज से देहरादून को जाने वाली ट्रेन के नजीबाबाद पहुंचने का समय सुबह 08:55 बजे है। यह ट्रेन यहां नहीं पहुंची।
देहरादून–हरिद्वार रेल पटरी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। तेज गति से गिरते मिट्टी और चट्टानों के मलबे ने भीमगोडा रेलवे सुरंग के समीप रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया है। हालांकि रेलवे ने पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए इस जगह पर लोहे के जाल लगा रखे हैं, जिस कारण मलबा सड़क पर नहीं आया। हालांकि रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने की वजह से देहरादून–हरिद्वार रेल मार्ग (Dehradun-Haridwar rail route)पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। रेलवे की टीम मलबा हटाने में जुट गई है, जिससे जल्दी ही रेल यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि सूबेदारगंज से चलकर देहरादून को जाने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-14113 (Subedarganj-Dehradun Link Express) को हरिद्वार में ही रोका गया है, जबकि देहरादून से सूबेदारगंज के लिए चलने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-14114 को देहरादून में कैंसिल कर दिया गया है। सूबेदारगंज से हरिद्वार पहुंची ट्रेन को ही वापस सूबेदारगंज के लिए चलाया जाएगा। सूबेदारगंज से देहरादून को जाने वाली ट्रेन के नजीबाबाद पहुंचने का समय सुबह 08:55 बजे है, जबकि देहरादून से सूबेदारगंज के लिए चलने वाली ट्रेन शाम को 4:22 बजे नजीबाबाद पहुंचती है। दोनों तरफ की ट्रेनें पांच मिनट विश्राम के बाद यात्रियों को लेकर रवाना हो जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।