Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: किसी फिल्मी सीन जैसा! रिश्तेदारों ने किया अपहरण तो ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 01:51 PM (IST)

    बिजनौर में अपहरणकर्ताओं ने एक रिक्शा चालक का अपहरण कर लिया और उसे रात भर पीटा। अपहरणकर्ता रिश्तेदार निकले। अगली सुबह जब अपहरणकर्ता रिक्शा चालक को लेकर जा रहे थे तो ग्रामीणों ने देख लिया। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को पकड़कर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

    Hero Image
    दोनों अपहरणकर्ताओं को पेड़ से बांधकर पिटा गया। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, जलीलपुर (बिजनौर)। बिजनौर में रिक्शा चालक को अगवा कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओं को रविवार सुबह ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे जलीलपुर में पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने उनके पास से चार कारतूस भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहन को अपहरणकर्ताओं ने रात भर पीटा

    जिला अमरोहा के थाना बछराऊ के गांव लिसाड़ी निवासी मोहन पुत्र तेजपाल सिंह शनिवार की सुबह अम्हेड़ा स्थित एचएसपी इंटर कॉलेज में बच्चों को छोड़ने के लिए गया था। स्कूल से बच्चों को छोड़ने के बाद वह लौट रहा था। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और रात भर जमकर पीटा। मोहन के अगवा होने के बाद से ही उनके स्वजन व ग्रामीण नरदेव सिंह, कोशिंदर, जितेंद्र, कोमल, शिवकुमार समेत दर्जनों ग्रामीण रात भर उनकी तलाशी करते रहे।

    इसे भी पढ़ें- दुकान में खरीदारी कर रहा था युवक, अचानक एक महिला आकर उसके ऊ़पर गिरी और... बुलानी पड़ी पुलिस

    ग्रामीणों व परिजनों ने आरोपियों को पेड़ से बांधकर पीटा

    परिजनों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े नौ बजे चांदपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर कस्बे के पास गांव गंधौर में दो युवक मोहन को ई-रिक्शा बैठाकर ले जा रहे थे। स्वजन ने दोनों को पकड़ लिया। उन्हें जलीलपुर बाजार में एक पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई की। मोहन के परिजनों का कहना है कि लोग उसे गंगा में डालने जा रहे थे। बदमाशों की सूचना पुलिस को दी गई।

    पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर ले गई

    मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चार कारतूस भी बरामद किए हैं। बदमाश व रिक्शा चालक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। बदमाशों की पिटाई से रिक्शा चालक की हालत गंभीर है। उसे चांदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    आरोपी और पीड़ित आपस में रिश्तेदार

    इस संबंध में चांदपुर थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा ने बताया कि पीड़ित और आरोपित आपस में रिश्तेदार हैं। आरोपित पीड़ित के भांजे हैं। फिलहाल, दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: बेटे की लव मैरिज से नाराज मां का सुसाइड, बेटी संग खाया जहर; दो दिनों से लापता थी