Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bijnor News: खेत में मिला विशालकाय अजगर, किसान के उड़े होश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 03:23 PM (IST)

    Bijnor News Huge Python Rescued खेत में अजगर देखकर किसान के होश फाख्ता हो गए। करीब 15 फीट लंबा अजगर था। उसका वजन करीब एक कुंतल था। वन विभाग की टीम रेस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Bijnor News: किसान के खेते में मिला विशालकाय अजगर।

    संवाद सूत्र, हीमपुर दीपा-बिजनौर। छाछरी- स्याऊ मार्ग पर एक किसान के खेत में अजगर मिलने से खेत पर काम कर रहे किसान एवं स्वजन के होश उड़ गए। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया।

    खेत पर काम कर रहे थे जमीर

    ग्राम सब्लपुर निवासी जमीर अपने स्वजनों के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इस बीच गन्ने के खेत में उसे विशाल अजगर दिखाई दिया। जिससे उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर जंगल में काम कर रहे ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। इस बीच विशाल अजगर को देखने के लिए मार्ग पर आधे घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही।

    वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से विशालकाय अजगर को काफी मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई। टीम में पितांबर, ओमपाल सिंह की मौजूदगी रही। अजगर पांच मीटर से अधिक लंबा बताया जा रहा है और वजन लगभग एक कुंतल है। अजगर को आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया है।