भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का इस शख्स ने लिया संकल्प... चारों धामों की पैदल यात्रा पर निकले, की ये खास अपील
पंडित गोविंद शर्मा सनातनी ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए पैदल यात्रा शुरू की है। वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चलकर श्री अयोध्या धाम श्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। अब वह बद्रीनाथ धाम से श्री अयोध्या धाम के लिए निकले हैं जहां वह 22 जनवरी 2025 को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर धर्म ध्वजा फहराएंगे।

संवाद सहयोगी, नजीबाबाद (बिजनौर)। 'जाग जाओ हिंदुओं अभी भी समय है, नहीं जागे तो वह दिन दूर नहीं जब अपने ही देश में फिर से बेगाने हो जाओगे।' यह संकल्प लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पैदल यात्रा पर निकले पंडित गोविंद शर्मा सनातनी देशभर में पदयात्रा कर हिंदुओं को जागरूक कर रहे हैं।
इसी साल श्रीअयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दर्शन कर वहां से श्रीराम की ध्वजा लेकर श्रीकेदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में फहराई। 16 नवंबर को बद्रीनाथ धाम से निकले हैं, जहां की धर्म ध्वजा लेकर श्रीअयोध्या धाम में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की 22 जनवरी 2025 को प्रथम वर्षगांठ पर फहराएंगे।
चार जनवरी से पैदल यात्रा शुरू की
नजीबाबाद श्रीशिव शक्तिधाम के श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में दैनिक जागरण से विशेष वार्ता में मूलरूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी पंडित गोविद शर्मा सनातनी हिंदू ने बताया कि इसी वर्ष चार जनवरी को ग्वालियर से पैदल यात्रा शुरू की। उनका लक्ष्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने तक संपूर्ण भारत में पदयात्रा जारी रखने का है।
इसे भी पढ़ें- काशी के सनातन मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटाए जाने पर क्या बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद? कह दी बड़ी बात
श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल हुए थे
पंडित गोविंद शर्मा ने 22 जनवरी को श्रीअयोध्या धाम में भव्यतापूर्वक हुए प्रभु श्रीराम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रभु के दर्शन किए। इसके बाद श्रीअयोध्या धाम से शिखर दर्शन करके वह श्रीकेदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। वहां से बद्रीनाथ पहुंचे। इससे पूर्व श्रीअयोध्या धाम से 29 जनवरी को प्रभु श्रीराम के चरणाें की रज लेकर चारों धाम की पदयात्रा शुरु की थी।
केदारनाथ और बद्रीनाथ में ध्वजा फहरा चुके हैं
वे श्रीकेदारनाथ और बद्रीनाथ में प्रभु श्रीराम जी की ध्वजा फहरा चुके हैं। वे चारों धाम की धर्म ध्वजा लेकर 22 जनवरी 2025 को श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर पुन: श्रीअयोध्या धाम पहुंचेंगे। वह बद्रीनाथ धाम से 16 नवंबर को चले हैं। वे सनातनी हिंदू हैं और अपने देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने सभी हिंदुओं से एकजुट होकर राष्ट्र विरोध शक्तियों से मुकाबला करने की अपील की। नजीबाबाद में शिव शक्ति धाम स्थित पंचमुखी हनुमान पर प्रवास के दौरान पंडित गोविंद शर्मा सनातनी हिंदू ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया जाता, तब तक भारत के हिंदू राष्ट्र घोषित होने तक पैदल यात्रा संपूर्ण भारत में अनवरत जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।