बिजनौर में गुलदार का आतंक, दुकान से लौट रहे आठ साल के बच्चे को बनाया शिकार
बिजनौर के मंडावली में एक दुखद घटना घटी। दुकान से सामान लेकर लौट रहे आठ वर्षीय बालक कनिष्क पर एक गुलदार ने हमला कर दिया और उसे खेत में खींचने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। गंभीर रूप से घायल कनिष्क ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। लगभग पौने तीन साल में गुलदार के हमले में यह 32वीं मौत है।

संवादसूत्र, जागरण, मंडावली (बिजनौर)। दुकान से सामान लेकर घर जा रहे बालक पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार बालक को खींचकर खेत में ले जाने की कोशिश करने लगा, लेकिन गांव वालों के शोर मचाने पर वह भाग गया। गंभीर रूप से घायल बालक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पौने तीन साल में गुलदार के हमले में यह 32वीं मौत है।
रामदासवाली निवासी डालचंद का मकान गांव के बाहरी छोर पर है। घर के दोनों ओर गन्ने के खेत हैं। मंगलवार रात लगभग आठ बजे उनका आठ वर्षीय बेटा कनिष्क अकेले ही गांव के बीच में स्थित दुकान से सामान लेकर लौट रहा था।
घर के पास ही गन्ने के खेत से निकले गुलदार ने कनिष्क पर हमला कर दिया। गुलदार कनिष्क को जबड़े से खींचकर ले जाने का प्रयास कर रहा था। आसपास मौजूद लोग लाठी-डंडे लेकर शोर मचाते हुए दौड़े।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में इलाज के लिए आई युवती से वार्ड ब्वाय ने किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया
इस पर गुलदार कनिष्क को छोड़कर खेतों में चला गया। बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन कनिष्क को लाइफ लाइन अस्पताल ले गए जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। कनिष्क गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था। उसका एक बड़ा भाई है। वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन गुलदार का पता नहीं चल सका।
32 लोगों की जान ले चुका है गुलदार
जनपद में गुलदार के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुलदार लगभग पौने तीन साल में जिले में 32 लोगों की जान ले चुका है। इस समय भी गुलदार को पकड़ने के लिए जिले में 40 से अधिक स्थानों पर पिंजरे लगे हैं। करीब दो दर्जन गुलदार को पकड़ कर जनपद से बाहर भेजा गया है, लेकिन इसके बाद भी गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा।
गन्ने के खेत में बैठे गुलदार ने बालक को मार दिया है। वन विभाग की टीम भेज दी गई है। घटनास्थल के आसपास पिंजरा लगवाएंगे। शीघ्र ही स्वजन को मुआवजा दिलाया जाएगा।
- अभिनव राज, डीएफओ नजीबाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।