Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए होगा आंदोलन : बबली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Oct 2018 08:39 PM (IST)

    किरतपुर (बिजनौर) : रेलवे स्टेशन पर गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर 154

    गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए होगा आंदोलन : बबली

    किरतपुर (बिजनौर) : रेलवे स्टेशन पर गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर 154वां धरना दिया गया। धरने में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके बबली, सचिव नवदीप ¨सह एडवोकेट शामिल रहे। एसके बबली ने कहा कि सत्याग्रह संकल्प अभियान के संयोजक तल्हा मकरानी एडवोकेट व उनके सहयोगियों द्वारा गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर लगातार 154वां धरना दिया गया है, लेकिन रेल विभाग के कानों पर जूं नही रेंग रही है। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्य में आम जनता को साथ लेकर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा। बबली ने कहा कि इसके लिए आंदोलनकारी हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं। जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि किरतपुर रेलवे स्टेशन पर गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज होने से जहां यात्रियों को रेल सुविधा का लाभ होगा, वहीं रेलवे की आय में वृद्धि होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तल्हा मकरानी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका डाली जाएगी। उन्होंने आंदोलन को विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक संगठनों द्वारा समर्थन देने पर आभार जताया। डा.एनएच मिर्जा की अध्यक्षता एवं नरेश कालरा के संचालन में हुई धरना सभा में जिला बार एसोसिएशन के सचिव नवदीप ¨सह, जेपी वाष्र्णेय, मोहम्मद अफजल, मास्टर मजहर नामी, डा.एहसानुल करीम, दिलशाद अलवी, हाफिज बब्बू, सुल्तान, यूसुफ, सलाहुद्दीन एडवोकेट, आनंद कश्यप, शनावर किरतपुरी आदि ने विचार रखे।