Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के सरकारी टीचरों का कारनामा, छुट्टी नहीं ली और शादी भी कर ली… स्कूल पहुंचने पर दंग रह गए अधिकारी

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 09:06 PM (IST)

    बिजनौर में दो सहायक अध्यापकों अंकित वशिष्ठ और आकाश कुमार को स्कूल से गायब रहने और एक दूसरे की उपस्थिति दर्ज करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। जांच में पाया गया कि वे बारी-बारी से स्कूल आते थे और एक दूसरे के हस्ताक्षर करके उपस्थिति दर्ज करते थे। दोनों को फर्जी हस्ताक्षर करने और विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

    Hero Image
    बीएसए ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। स्कूल से गायब रहकर भी दो शिक्षक उपस्थिति पंजिका पर एक दूसरे की उपस्थिति लगाते रहे। एक ही शिक्षक स्कूल आता और वह अनुपस्थित शिक्षक के नाम के आगे खुद ही उपस्थिति लगा देता। एक शिक्षक ने दूसरे के हस्ताक्षर तक बदल दिए। शिकायत पर हुई जांच में सारा खेल पकड़ा गया। बीएसए ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाक आंकू के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में अंकित वशिष्ठ और आकाश कुमार सहायक अध्यापक हैं। दोनों पर एक उपस्थिति पंजिका में एक दूसरे के हस्ताक्षर करके स्कूल से गायब रहने और की शिकायत की गई थी। दोनों में से एक ही अध्यापक स्कूल में रहता है और वह गायब होने वाले शिक्षक की उपस्थिति अंकित कर देता। 

    बीएसए योगेंद्र कुमार तीन अप्रैल को जांच के लिए स्कूल पहुंचे। उस दिन दोनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे। बीएसए ने उपस्थिति पंजिका में मिलान किया तो आकाश कुमार व अंकित वशिष्ठ की काफी समय से उपस्थिति दर्ज थी। 

    उपस्थिति पंजिका में मार्च में अंकित कुमार के नाम के आगे पहले अंगेेजी के बड़े अक्षरों में हस्ताक्षर थे, बीच में छोटे अक्षरों में हस्ताक्षर हुए और बाद में फिर से बड़े अक्षरों में हस्ताक्षर थे। इसके संबंध में पूछे जाने पर वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। दोनों द्वारा समय समय पर बिना अवकाश के गायब होने और एक दूसरे के हस्ताक्षर करने की पुष्टि हुई। 

    बीएसए ने उपस्थिति पंजिका में एक दूसरे के फर्जी हस्ताक्षर करने, अनाधिकृत कार्य करने, शिक्षण कार्य व नवीन नामांकन न करने, विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। 

    सहायक अध्यापक आकाश कुमार को कंपोजिट विद्यालय सीकरी बुजुर्ग और अंकित वशिष्ठ को पाडली मांडू से संबद्ध किया है।

    जांच में दो शिक्षकों के आपस में एक दूसरे की उपस्थिति लगाकर गायब रहने की पुष्टि हुई है। यह गंभीर मामला है। दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

    -योगेंद्र कुमार, बीएसए

    शादी में भी नहीं ली छुट्टी

    विभाग में चर्चा है कि दोनों में से एक शिक्षक की हाल ही में शादी हुई है। शादी में भी शिक्षक ने कागजों में छुट्टी नहीं ली और गायब रहे। उनके स्थान पर दूसरे शिक्षक ने हाजिरी भरी। दोनों इस तरह से अपने दिन तय करके कई-कई दिन तक गायब रहते थे।

    यह भी पढ़ें: मेरठ की मुस्कान की राह पर चली रायबरेली की रूबी, शौच के बहाने ये काम करने गई थी; पुलिस ने खोल दिए सारे राज