Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bijnor News: आम के पेड़ पर लटका मिला किसान नेता के बेटे का शव, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Sun, 11 May 2025 11:46 AM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के एक पदाधिकारी के बेटे वरुण राजपूत का शव रविवार सुबह आम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Bijnor News: घटनास्थल पर जांच करती पुलिस और मृतक का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। Bijnor News: भाकियू अराजनीतिक के पदाधिकारी के बेटे का शव रविवार सुबह मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर के पास सरकारी नलकूप पर आम के पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन ने हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी 35 वर्षीय वरुण राजपूत पुत्र जयप्रकाश राजपूत का शनिवार की रात अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के दौरान सूचना पर पहुंची यूपी-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों पति और पत्नी को समझा बुझाकर शांत कर दिया था। जिसके बाद वरुण राजपूत घर से रस्सी उठाकर बाहर चला गया था।

    मृतक का फाइल फोटो।

    सुबह आम के पेड़ पर मिला शव

    रविवार की सुबह गांव निवासी सोनू सरकारी नलकूप पर पहुंचा, तो वरुण का शव नलकूप के पास खड़े आम के पेड़ से लटका देखा। उसके दोनों पैर जमीन पर टिके थे। एक शराब का पव्वा भी वहां पड़ा हुआ था। मृतक का मोबाइल फोन भी नाली में पड़ा हुआ था। जिसे देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन व ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    सीओ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली

    सूचना पर सीओ सिटी संग्राम सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । घटना के बारे में जानकारी लेते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता जयप्रकाश शनिवार की देर शाम अपनी पत्नी के साथ अपनी सुसराल गांव नंगला गए थे। सुबह घटना के बारे में जानकारी होने पर दंपती घर पहुंच गए।

    हत्या कर शव लटकाने का आरोप

    जयप्रकाश भाकियू अराजनीतिक में ग्राम अध्यक्ष है। जानकारी पर यूनियन पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता ने गांव निवासी एक युवक पर अपने पुत्र की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।

    सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मृतक युवक के एक पुत्र व एक पुत्री है। वरुण एक निजी स्कूल की गाड़ी चलाता था। 

    ये भी पढ़ेंः Moradabad News: एसडीएम पर उत्पीड़न का आरोप, छुट्टी मंजूर ना होने पर सदर तहसील के बाबू ने खाया जहर

    ये भी पढ़ेंः लोक अदालत में रूठे पिया को मनायाः 75 साल के पति संग गईं 65 वर्षीय पत्नी, बुजुर्ग दंपती के जीवन में लौटीं खुशियां