Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में घर-घर पहुंच रही बिजली विभाग की टीम, 63 कनेक्शन काटे; पीछ से चोर उड़ा ले गए 700 मीटर विद्युत लाइन

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 06:31 PM (IST)

    कोतवाली देहात में विद्युत विभाग ने बकाया बिल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 63 कनेक्शन काटे और 55 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कर बिल जमा किया। अधिकारियों ने ओटीएस स्कीम के तहत छूट का लाभ लेने की अपील की। वहीं ऊमरी क्षेत्र में 700 मीटर विद्युत लाइन चोरी हो गई। किसानों ने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए लाइन की निगरानी की मांग की।

    Hero Image
    विद्युत विभाग ने 63 बकायेदारों के काटे कनेक्शन - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, कोतवाली देहात। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर विद्युत कनेक्शन काटे गए। इस दौरान उपभोक्ता और विद्युत विभाग के कर्मचारियों की बहस भी हुई। विद्युत विभाग शादीपुर द्वारा एकमुश्त भुगतान योजना कैंप लगाया गया। अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार की ओटीएस स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराकर छूट प्राप्त की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घर-घर गए और बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। जेई सुधीर कुमार ने बताया कि अभियान चला कर 63 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान 55 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर बिल जमा किए। इस दौरान एसडीओ किरतपुर प्रमोद कुमार, जेई सुधीर कुमार, कमल कुमार, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

    फिर चोरी हुई 700 मीटर विद्युत लाइन

    वहीं, ऊमरी क्षेत्र के गांव ऊमरी के आसपास की विद्युत लाइन चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। लेकिन अधिकारी व लाइनमैन बेखबर बने हुए हैं। गुरुवार को गांव पडली मांडू के बाहर सात खंभों के बीच लगभग 700 मीटर विद्युत लाइन चोरी हो गई। सुबह किसानों ने खेत पर जाते समय तार कटे हुए देखे। इससे पहले 14 दिसंबर को 800 मीटर तार चोरी हुआ था। यह पावर की लाइन किसानों के ट्यूबवेल के लिए अलग से डाली जा रही है।

    ऊमरी स्थित विद्युत उपकेंद्र से धामपुर से नूरपुर रोड पर स्थित कई गांवों सहित कुल 22 गांवों को विद्युत आपूर्ति होती है। इनमें सरकथल, नंगला, सलावा, खदाना, पाडली मांडू, बलदाना, सादपुर गुलाल, अलीनगर पालनी और भवानीपुर तरकोला आदि शामिल हैं। विभाग द्वारा एक वर्ष पहले यहां किसानों के ट्यूबवैल के लिए अलग से पावन लाइन डालने का काम शुरू किया गया है। यह लाइन अभी चालू नहीं हाे सकी है।

    इसीका फायदा चोर उठा रहे हैं। गुरुवार सुबह कुछ किसान अपने खेतों पर जा रहे थे, उन्होंने गांव पाडली मांडू के बाहर विद्युत खंभों के बीच लाइन कटी हुई देखी। सूचना पर विद्युतकर्मी पहुंचे और लाइन की जांच की। इस बारे में जेई माजिद खां ने बताया कि सात खंभों के बीच लगभग 700 मीटर तार चोरी हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है।

    उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। दूसरी ओर किसानों ने विभागीय अधिकारियों और लाइनमैनों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नई लाइन डालने का काम चल रहा है, तो विभाग को इस लाइन की देखभाल व निगरानी भी करानी चाहिए। लाइन चोरी होने से जल्द काम पूरा नहीं हो सकेगा, इसका सीधा नुकसान किसानों को ही होगा।  

    comedy show banner
    comedy show banner