DM जसजीत कौर ने लगाई चौपाल, विरोध में सड़क पर ही पल्ला बिछाकर बैठ गईं महिलाओं ने रोका रास्ता
Bijnor News जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ग्राम रामपुर चाठा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। महिलाओं ने शासन-प्रशासन पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए डीएम का काफिला रोक दिया। डीएम ने गांव का मुख्य मार्ग बिजली पेयजल कोटावाली नदी के कटान आदि समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियों को गांव में टावर लगाने के निर्देश दिए।

जागरण टीम, मंडावली/नजीबाबाद। विकासखंड नजीबाबाद की न्याय पंचायत भागूवाला की ग्राम पंचायत मिर्जापुर उर्फ रामपुर चाठा में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ग्राम चौपाल लगाकर संबंधित अफसरों को गांव को मुख्य धारा से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान महिलाओं ने शासन-प्रशासन पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए डीएम का काफिला रोक दिया। इस दौरान काफी देर तक हंगामे की स्थिति भी मौके पर बन गई। अधिकारियों ने किसी प्रकार महिलाओं को समझाकर रास्ते से हटाया।
मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर तमाम प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्राम रामपुर चाठा पहुंचीं और ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने गांव का मुख्य मार्ग, बिजली, पेयजल, कोटावाली नदी के तेज बहाव का कटान आदि समस्याओं को दूर कराने का चौपाल में आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण अपने घरों के ऊपर सौर ऊर्जा लगाकर रोशनी की व्यवस्था करते हैं।
डीएम का रास्ता रोकतीं महिलाओं को समझाते एसडीएम विजय शंकर l जागरण
ग्रामीणों ने दी समस्याओं की जानकारी
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नेटवर्क न आने पर मकानों की अपने रिश्तेदारों से मोबाइल पर बात करने के लिए छत पर चढ़कर बात करने को मजबूर होना पड़ता है। इंटरनेट न चलने के कारण केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का ग्रामीण पूरी तरह से लाभ नहीं ले पाते हैं। जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियों को गांव में टावर लगाने के निर्देश दिए।
डीएम ने देखे गांव के हालात
डीएम ने बताया कि वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग आदि पेंशन, आवास, शौचालय, टीकाकरण आदि योजनाओं की जानकारी और उनका जरूरतमंदों को लाभ दिलाने के लिए समय-समय पर शिविर लगवाए जाते हैं। जिलाधिकारी ने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल स्वास्थ्य केंद्र पेयजल एवं कोटावाली नदी के तेज बहाव से हो रहा कटान भी देखा। उधर, गांव में चौपाल के बाद ग्राम रामपुर चाठा की महिलाओं ने डीएम की गाड़ियों का काफिला रोक दिया। महिलाएं सड़क पर ही पल्ला बिछाकर बैठ गईं। आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि गांव में आज भी कुछ मार्ग कीचड़ भरे हैं।
ये भी पढ़ेंः आगरा के आसमान में गरजेंगे फाइटर जेट विमान, दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा स्वाति रडार; ये है इसकी खासियत
ये भी पढ़ेंः मकान में चल रही थी नकली बीज की फैक्ट्री, छापा मारने पहुंचे टीम तो रह गई हैरान; कई जिलों में फैला नेटवर्क
डीएम से रास्ता बनाए जाने की मांग
आरोप है कि बार-बार अवगत कराने पर भी इसमें सुधार नहीं कराया जा रहा है। महिलाएं जिलाधिकारी से मांग करने लगीं कि रास्ता कब बनाया जाएगा। इस पर सीडीओ पूर्ण बोरा ने एक माह के भीतर सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने डीएम को आगे बढ़ने का रास्ता दिया। ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने गांव की समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। इस अवसर पर सीडीओ पूर्ण बोरा, एसडीएम विजय शंकर, तहसीलदार अमित कुमार ग्राम प्रधान सोमदत्त आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।