मकान में चल रही थी नकली बीज की फैक्ट्री, छापा मारने पहुंचे टीम तो रह गई हैरान; कई जिलों में फैला नेटवर्क
Badaun News बदायूं के आदर्शनगर मुहल्ले में कृषि विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने एक नकली बीज फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से मक्का और सरसों का नकली बीज बरामद हुआ है। साथ ही मकान से सात नामी कंपनियों के रैपर भी मिले हैं। कि मकान में पिछले आठ महीनों से नकली बीज पैकिंग का काम चल रहा था।

जागरण संवाददाता, बदायूं। कृषि विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार दोपहर शहर के आदर्शनगर मुहल्ले में नकली बीज फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दिया। मौके से मक्का और सरसों का नकली बीज बरामद हुआ है और मकान से सात नामी कंपनियों के रैपर भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि मकान में पिछले आठ माह से नकली बीज पैकिंग का काम चल रहा था और बदायूं समेत आसपास के जिलों में पैकेट सप्लाई किए जा रहे थे। मकान से माल बरामद करके पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मुहल्ले में एक मकान में नकली बीज बनाने की फैक्टरी चल रही है। उन्होंने दो दिन पहले भी दो कर्मचारियों को ग्राहक बनाकर मुहल्ले में भेजा था लेकिन मकान मालिक आर्डर मिलने पर बीज की पैकिंग कराता था और उसे सप्लाई कर देता था।
सूचना के बाद पुलिस को लेकर पहुंचे
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उन्हें सटीक सूचना मिली लेकिन इससे वह वह एसडीएम सदर मोहित कुमार और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को सूचना दे चुके थे। उसके बाद वह अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंच गए और मकान में छापा मार दिया। उस दौरान मकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। केवल महिलाएं मौजूद थी। उन्होंने टीम का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और टीम पर आरोप लगाने लगीं। इससे कृषि अधिकारी ने एसडीएम को सूचना दी। उसके दस मिनट बाद ही एसडीएम सदर और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। फिर महिलाओं को पीछे हटाकर मकान में छानबीन की।
नामी कंपनियों के रेपर किए बरामद
इस दौरान मकान से 60 किलो मक्का, 40 किलो सरसों और अन्य बीज बरामद हुए। पायनियर, वायर और शक्ति कंपनी समेत सात नामी कंपनियों के 150 रेपर भी बरामद हुए हैं। मकान से सिलाई और पैकिंग की मशीनें भी मिली हुई हैं।
बताया जा रहा है कि यहां पिछले सात-आठ माह से नकली बीज बनाने का काम चल रहा था और उसे बदायूं, संभल, कासगंज, बरेली आदि जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। जो रैपर बरामद हुए हैं, उन्हें कासगंज में छपवाया जा रहा था। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बरामद माल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
आदर्शनगर में बरामद पायनियर कंपनी के नकली पैकेट l स्रोत कृषि विभाग
ऐसे पकड़ा गया मामला
अभी कुछ दिन पहले एक किसान शहर के बीज भंडार से यहीं से पैकिंग नकली बीज खरीदकर ले गया था लेकिन उसके बीज में जमाव नहीं आया। इससे किसान दुकान पर उसकी शिकायत करने आया था। उसने इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी से भी की थी। जब उन्होंने मामले की जांच कराई तो दुकानदार ने बताया कि आदर्श नगर निवासी एक व्यक्ति उन्हें बीज के पैकेट सप्लाई करके जाता है। उसके बाद उस व्यक्ति के पीछे टीम लगा दी गई और मामला पकड़ा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।