मुश्ताक खान-सुनील पाल अपहरणकांड में पुलिस की कार्रवाई, आरोपितों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम, गैर जमानती वारंट जारी
Bijnor News In Hindi मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरणकांड में तीन आरोपितों - लवीपाल अंकित पहाड़ी और शिवम - पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। तीनों पर एसपी की ओर से 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस उत्तराखंड दिल्ली समेत कई जगह दबिश दे रही है लेकिन अभी तक आरोपितों का पता नहीं चल पाया है।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। अभिनेता मुश्ताक खान व हास्य अभिनेता सुनीलपाल अपहरण कांड में आरोपित लवीपाल, अंकित पहाड़ी और शिवम के कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किया है। विवेचक के प्रार्थनापत्र पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है। तीनों पर एसपी की ओर से 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। उधर, आरोपितों की तलाश में पुलिस उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई जगह दबिश दे रही है।
तीन आरोपित चल रहे हैं फरार
सिने कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण और वसूली केस में लवीपाल, अंकित पहाड़ी और शिवम फरार चल रहे हैं। तीनों की गिरफ्तारी पर एसपी की ओर से 25-25 हजार रुपए इनाम घोषित है। गिरफ्तारी नहीं होने पर विवेचक व शहर कोतवाल उदयप्रताप सिंह ने आरोपितों के वारंट लेने के लिए शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। शनिवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। आरोपितों के वारंट जारी होने के बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। वे हत्थे नहीं चढ़े हैं।
कई राज्यों में पुलिस दे रही है दबिश
बिजनौर के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, दिल्ली समेत कई जगह दबिश दी गई है पुलिस और स्वाट छापामारी कर रही है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपित अंकित पहाड़ी।
...क्या है मामला
मुंबई के सिने कलाकार मुश्ताक खान का इवेंट बुकिंग के नाम पर 20 नवंबर को अपहरण कर नई बस्ती में लवीपाल के मकान पर रखकर 2.20 लाख रुपए की वसूली की गई थी। इसका मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज है। इसी गिरोह ने दो दिसंबर को हास्य अभिनेता सुनीलपाल का इसी तरीके से अपहरण कर लाखों की वसूली की थी। इसका मुकदमा मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज है। 14 दिसम्बर को बिजनौर पुलिस ने इस गिरोह का राजफाश करते हुए पूर्व पार्षद व गैंग्सटर सार्थक उर्फ रिक्की चौधरी, अजीम, सैबुद्दीन निवासी बिजनौर और गाजियाबाद के जनकपुरी निवासी शशांक को जेल भेजा था।
लवीपाल के मौसेरे भाई शुभम सहित तीन आरोपित हैं फरार
बिजनौर निवासी अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस ने जेल भेज दिया था। इसके अलावा आकाश और शिवा की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब गिरोह का सरगना लवीपाल निवासी मोहल्ला रविदास नगर बी-14 नई बस्ती, आकाश उर्फ गोला निवासी मोहल्ला चाहशीरी और अंकित पहाड़ी निवासी साईं मंदिर मोहल्ला शंभा बाजार शहर कोतवाली व लवीपाल के मौसेरे भाई शुभम फरार है। आकाश की गिरफ्तारी के बाद अब तीन आरोपित फरार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।