मुश्ताक खान वसूली कांड में लवी पाल पर 25 हजार का इनाम, आरोपितों की तलाश में दिल्ली-हरिद्वार में दबिश
हास्य कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती मामले में मुख्य आरोपी लवी पाल की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने दिल्ली हरिद्वार समेत कई जगहों पर छापेमारी की है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। मुश्ताक खान के अपहरण और वसूली मामले में चार आरोपित अभी फरार हैं।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। हास्य कलाकर मुश्ताक खान के अपहरण और वसूली कांड के मुख्य आरोपित और गिरोह के सरगना लवी पाल की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। उधर, आरोपितों के खिलाफ पुलिस दिल्ली, हरिद्वार समेत कई स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
इससे पहले मेरठ पुलिस ने गिरोह के सरगना लवी पाल समेत फरार बदमाशों पर हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण व वसूली मामले में 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
मुश्ताक खान के अपहरण और वसूली मामले में चार आरोपित लवी पाल, आकाश उर्फ गोला, अंकित पहाड़ी व लवी पाल के मौसेरे भाई शुभम अभी फरार हैं। पांच टीमें उनकी तलाश कर रही हैं। टीमों ने दिल्ली, हरिद्वार समेत बिजनौर में कई जगह दबिश दी है।
आरोपितों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
आरोपितों के रिश्तेदारियों और नजदीकियों के पास भी छापेमारी की जा रही है। अभी तक आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।
बुधवार शाम एसपी अभिषेक झा की ओर से मुख्य आरोपित लवी पाल की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आठ आरोपित गिरफ्तार
उत्तराखंड के एक कालेज से पढ़ाई करके प्राइवेट बस से वापस घर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित निजाम समेत आठों को जेल भेज दिया है। वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण कस्बा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को अलर्ट किया गया है।
छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने निजाम को नामजद करते हुए 16 अज्ञात युवकों के विरुद्ध छेड़छाड़ वर मारपीट करने, धमकी देने, गलत तरीके से रोककर आपराधिक बल प्रयोग करने एवं बलवा की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंगलवार को दढियाल में उत्तराखंड के कालेज से प्राइवेट बस से घर लौट रहे छात्र -छात्राओं की पिटाई कर दी थी।
आरोप है कि आरोपित युवकों ने अपने साथियों को फोन के माध्यम से बुलाकर बस को रुकवा लिया था। छात्राओं को मारते पीटते बस से नीचे उतार लिया था। सूचना पर हिंदू समाज के लोग पहुंच गए थे। हंगामे की स्थिति को देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी टांडा ओंकार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित निजाम पुत्र खुर्शीद निवासी दढ़ियाल थाना टांडा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अन्य आरोपितों में शकील , शाहिद अली, रईस, अयान, इमरान, आसिफ व आशिक निवासी दढ़ियाल शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दो युवक नाबालिग भी प्रकाश में आ रहे है जिनको नोटिस भेजा गया है। कस्बे में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।