Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक की गला रेतकर हत्या, घर में ही शव दबाने का था प्लान!

    Bijnor News बिजनौर में गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक मोंटी बजरंगी की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनके शव के पास ही पांच फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में मोंटी के सौतेले भाई को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का मानना है कि हत्या में स्वजन का ही हाथ है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:34 AM (IST)
    Hero Image
    Bijnor News: मृतक मोंटी बजरंगी का फाइल फोटो।

    जागरण, संवाददाता, बिजनौर। Bijnor News: गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक मोंटी बजरंगी की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका शव चारपाई पर पड़ा मिला। बराबर वाले कमरे में पांच फीट गहरा गडढा खोदा मिला। घर में उसका सौतेल पिता व मां बेहोश थे और सौतेला भाई सही सलामत मिला। पुलिस ने हत्या के शक में सौतेले भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह सारा हत्याकांड दुधिया के सुबह गाय दूहने के लिए घर जाने पर हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोबिंदपुर निवासी 25 वर्षीय मोंटी बजरंगी बजरंग दल के गौसेवा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक है। गांव का रहने वाला खुर्शीद रोज उनके घर गाय का दूध निकालने आता है।

    सोमवार को खुर्शीद ने घर के बाहर आकर आवाज लगाई तो कोई नहीं बोला। वह पड़ोसी के रहने वाले एक व्यक्ति को लेकर किसी तरह अंदर पहुंचा तो वहां बरामदे में मोंटी बजरंगी का रक्त रंजित शव चारपाई पर पड़ा था। उसका गला रेतकर हत्या की गई थी। वहीं उसका सौतेला पिता बलराम सिंह उर्फ बल्ले व मां विनोद देवी बेहोश पड़े थे, जबकि सौतेला भाई मोंटू सही सलामत था।

    कमरे में ही पांच फीट गहरा गड्ढ़ा खोदा था

    मोंटी के शव के पास वाले कमरे में ही पांच फीट गहरा गड्ढ़ा खोदा था। हिंदू संगठन के नेता की हत्या का पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। बलराम सिंह व विनोद देवी को अस्पताल ले जाया गया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को देखा। मोंटी के भाई मोंटू पर ही हत्या का शक है। पुलिस ने उसे हिरसात में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हिंदु संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी आकर हंगामा किया और स्वजन पर ही हत्या का आरोप लगाया।

    पुलिस का भी मानना है कि मोंटी की हत्या में स्वजन का ही हाथ है। उसका शव घर में दबाने की योजना थी। उसके पिता बलराम सिंह का भी आपराधिक इतिहास है।

    एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के सौतेले भाई से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया स्वजन द्वारा ही युवक की हत्या की आशंका है। 

    ये भी पढ़ेंः प्रेम कहानी का अंत, प्रेमिका के दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ से लटका प्रेमी; 6 घंटे तक शव के पास बैठकर रोती रही लड़की

    ये भी पढ़ेंः दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर फिर लगी रोक, मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने किया ऐलान