पिज्जा शॉप की आड़ में चल रहा था ऐसा खेल, चेकिंग के दौरान खुली पोल; पुलिस सन्न
UP Crime नूरपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक काटने के एक गिरोह का पर्दाफाश किया। फ्रेश फायर पिज्जा की दुकान की आड़ में यह धंधा चल रहा था। पुलिस ने चोरी की दो बाइकें और स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं साथ ही तीन नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है।
संवाद सूत्र, जागरण नूरपुर। UP Crime: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर पिज्जा की दुकान की आड़ में चल रहे चोरी की बाइक काटने के खेल का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ ही दो बोरे,बाइकों के स्पेयर पार्टस बरामद कर तीन बाल अपचारियों को भी हिरासत में लिया है।
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े
प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को देर रात उप निरीक्षक शिवा एवं उप निरीक्षक परवेज कुमार बिजनौर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कस्बे से एक सप्ताह पूर्व चोरी हुई बाइक के साथ चांदपुर निवासी साहिल एवं इब्राहिम को दबोच लिया।
दोनों की निशानदेही पर इब्राहिम की चांदपुर के बास्टा रोड पर स्थित फ्रेश फायर पिज्जा की दुकान से हल्दौर से चोरी की गई बाइक कटी अवस्था में बरामद करते हुए बाइक चोरों के साथी तीन बाल अपचारियों को अभिरक्षा में ले लिया।
पिज्जा शॉप में छिपाते थे पार्ट
पूछताछ के दौरान बाइक चोरों ने बताया कि साहिल की बाइक की मदद से बाइक चुराने के बाद वे इब्राहिम की फ्रेश पिज्जा शॉप में छिपा कर उसके पार्ट्स अलग कर बेच देते थे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों का चालान कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।