Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बि‍जनौर में हैरान करने वाला मामला, अस्पताल के सामने तीन युवकों ने खड़ी की कार और बस में बैठकर हो गए फरार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के धामपुर-कालागढ़ मार्ग पर दयावती अस्पताल के पास तीन युवक एक दिल्ली नंबर की कार लावारिस हालत में छोड़ गए। मकान मालकिन ने 24 घंटे बाद भी कार को लेने कोई नहीं आने पर पुलिस को सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज में युवक कार छोड़कर बस में बैठते दिखे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    निजी अस्पताल के सामने कार खड़ी कर तीन युवक फरार

    संवाद सहयोगी, धामपुर (ब‍िजनौर)। धामपुर कालागढ़ मार्ग स्थित पुराना दयावती अस्पताल के सामने तीन युवक लावारिस हालत में एक कार खड़ी करके फरार हो गए। कार के दरवाजों के शीशे खुले हुए मिले हैं, 24 घंटे बाद भी युवक कार को लेने नहीं आए। जिससे मकान स्वामिनी को शक होने पर उन्होंने पुलिस को अवगत कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालागढ़ मार्ग पर पुराना दयावती अस्पताल की इमारत है। इसकी पहली मंजिल पर मकान स्वामिनी सुलक्षणा देवी पत्नी स्व. भूपेंद्र सिंह रहती हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे उनके घर के बाहर एक कार से तीन युवक आए, तीनों ने गेट के पास कार लगा और कुछ देर बाद एक बस में बैठकर वहां से चले गए। कार का नंबर दिल्ली का है, साथ ही कार के दरवाजों के शीशे भी खुले हुए हैं। उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कार खड़ी करके जाते समय तीनों युवक कैद हो गए है। सुरक्षणा देवी के मुताबिक पहले उन्होंने सोचा कि कोई व्यक्ति अपनी रिश्तेदारी में आया होगा और कुछ देर बाद कार ले जाएगा। आसपास के घरों में भी पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं लगा। लेकिन शनिवार दोपहर तक 24 घंटे बीतने पर भी कोई व्यक्ति कार लेने नहीं आया, यह कार लावारिस अवस्था में खड़ी है। जिसके चलते किसी घटना की आशंका होने पर उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि अभी मामला संज्ञान में नहीं है, जांच कराई जाएगी।

    छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज

    संवाद सूत्र, जागरण, नहटौर (बि‍जनौर)। क्षेत्र के एक गांव निवासी बीएससी की छात्रा से कालेज आते-समय गांव की ही युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है क‍ि इतना ही नहीं आरोपित ने फोन पर बात न करने को लेकर उसे चाकू दिखाकर डराया-धमकाया। पीड़िता ने इस संबंध में अपने स्वजन को पूरी जानकारी दी। इस पर स्वजन ने आरोपित के स्वजन से इस बाबत बातचीत की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उल्टे उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष धीरज नागर का कहना है कि छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर गांव निवासी शुएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।