Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: शुगर मिल में खड़े ट्रैक्टर के टैंकर में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों का हंगामा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Bijnor News बिजनौर के धामपुर में चीनी मिल के कंपोस्ट प्लांट में दो युवकों के शव टैंकर में मिलने से सनसनी मच गई। मृतकों के स्‍वजन और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। धामपुर स्योहारा शेरकोट थानों की पुलिस भी बुलानी पड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    धामपुर शुगर मिल के कंपोस्ट प्लांट में टैंकर में मिले दो युवकों के शव

    संवाद सहयोगी, जागरण, धामपुर (बिजनौर)। धामपुर शुगर मिल के बायो कंपोस्ट (वेस्टेज) प्लांट में खड़े ट्रैक्टर के टैंकर में मंगलवार शाम दो युवकों के शव पड़े मिले। मृतकों में एक ट्रैक्टर का चालक था। शव मिलने पर पीड़ित स्वजन व ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने हत्या कर शव टैंकर में डालने का आरोप लगाकर हंगामा किया।मौके पर एएसपी पूर्वी समेत आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंच गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुगर मिल के पिछले हिस्से में गांव पल्लावाला के मार्ग पर शुगर मिल का बायो कंपोस्ट (वेस्टेज) प्लांट है। गांव सरकड़ा निवासी 35 वर्षीय मुकेश पाल पुत्र प्रहलाद पाल ठेके पर ट्रैक्टर व टैंकर से मिल से निकलने वाले वेस्ट को ढोने का काम करता था। मंगलवार शाम लगभग पांच बजे प्लांट में उसका ट्रैक्टर-टैंकर खड़ा था। पड़ोसी गांव पल्लावाला निवासी 30 वर्षीय सलमान पुत्र महमूद कबाड़ी का काम करता था। वह शाम को घर नहीं पहुंचा तो स्वजन उसे तलाश करने लगे। मुकेश व सलामन आपस में जानकार भी थे। 

    मुकेश भी शाम को घर नहीं पहुंचो तो दोनों युवकों के गायब होने पर स्वजन और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की और ग्रामीण मिल परिसर में खड़े टैंकर के पास पहुंचे। यहां सलमान के भाई अरमान ने तलाश करते हुए टैंकर का ढक्कन खोलकर देखा तो दोनों युवकों के शव टैंकर के अंदर पड़े थे। ग्रामीणों ने दोनों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 

    लगभग एक घंटे तक ग्रामीणों ने शव टैंकर से नहीं निकालने दिए। एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचे। धामपुर, स्योहारा, शेरकोट थानों की पुलिस भी बुलानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और शव टैंकर से निकाले गए। मुकेश के तीन व सलामन का एक बच्चा है।

    एएसपी पूर्वी एके श्रीवास्तव ने बताया कि टैंकर से दो युवकों के शव मिले हैं। दोनों के शवों पर कोई चोट आदि के निशान नहीं हैं। टैंकर से तेज दुर्गंध आ रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता लग सकेगा। स्वजन व मिल के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है।