बिजनौर से बहुत दूर हुआ मेरठ, दिल्ली जाने वाली बसों में यात्री कम, मुजफ्फरनगर के लिए सीधी बसें भी बंद
Bijnor News बिजनौर से दिल्ली जाने के लिए गजरौला-गढ़ होकर जाना पड़ रहा है। बैराज पुल बंद होने से मेरठ और मुजफ्फरनगर की सीधी बस सेवा बंद हो गई है। दिल्ली जाने वाली बसों में 20-25 प्रतिशत यात्री कम हुए हैं। 15 अगस्त से बैराज तक बसें चल रही हैं लेकिन यात्रियों को पुल पैदल पार करना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। बिजनौर से मेरठ बहुत दूर हो गया, क्योंकि बैराज से भारी वाहनोंं की आवाजाही बंद होने की वजह से मेरठ और मुजफ्फरनगर जाने वाली रोडवेज की सीधी बस सेवा बंद हाे गई। बिजनौर से वाया गजरौला-गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ से होकर दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रियों की 20 से 25 प्रतिशत की कमी आई है।
अगस्त के पहले सप्ताह में गंगा के जलस्तर में हुई अत्याधिक वृद्धि की वजह से मेरठ पौडी हाइवे पर स्थित बैराज पुल के कई गेट में तकनीकि कमी आने की वजह से चौपहिया और भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। बिजनौर से दिल्ली और मेरठ जाने वाले वाहनाें को वाया गढ़मुक्तेश्वर होकर हापुड़ और किठोर से होकर निकाला जा रहा है।
इस वजह से परिवहन निगम के अधिकारियों को बिजनौर से मेरठ और मुजफ्फरनगर जाने वाली बसों का संचालन इसलिए बंद करना पड़ा, क्योंकि इस मार्ग पर किराया और दूरी अधिक होने की वजह से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त कमी आई। वहीं राेडवेज की बसों से दिल्ली आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या में भी 20 से 25 प्रतिशत की कमी आई। अब दिल्ली जाने वाले यात्री मसूरी एक्सप्रेस और सिद्धबली एक्सप्रेस में सफर को प्राथमिकता को प्राथमिकता दे रहे है।
15 अगस्त से शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन
परिवहन अधिकारियों ने बिजनौर से बैराज तक 15 अगस्त से सुबह सात से शाम सात बजे तक रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया। उधर पुल के दूसरी ओर से मेरठ और मुजफ्फरनगर के लिए बसों का संचालन हो रहा है। अब दोनों ओर बसाें से उतरने वाले यात्री पैदल पुल पार कर मेरठ और मुजफ्फरनगर का सफर कर रहे है। पैदल चलने की वजह से महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एआरएम बिजनौर डिपो अशोक कुमार का कहना है कि बैराज पुल में खराबी आने की वजह से मेरठ और मुजफ्फरनगर जाने वाली यात्रियों की संख्या में जबरदस्त कमी आई है, जबकि दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत कम हुई है। बैराज तक बसें शुरू होने के बाद आय में जरूर कुछ बढोत्तरी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।