Accident in Bijnor: मालवाहक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो दोस्तों की मौत, अन्य हादसे में गई ग्रामीण की जान
Accident in Bijnor बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में बाइक सवार तीन दोस्तों को एक मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दूसरी घटना में साइकिल सवार एक व्यक्ति को वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

संवाद सूत्र, जागरण, स्योहारा (बिजनौर)। स्योहारा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दो स्थानों पर हुए अलग-अलग हादसों में एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों के स्वजन ने पोस्टमार्टम व अन्य कार्रवाई करने से मना कर दिया।
पहली घटना मंगलवार रात लगभग नौ बजे नूरपुर रोड स्थित गांव हरौली के पास हुई। थाना क्षेत्र के गांव रवाना निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद जैद पुत्र उस्मान अपने दोस्त 19 वर्षीय युग दिवाकर उर्फ चिंटू पुत्र सुभाष सिंह और 18 वर्षीय समीर पुत्र इसरत निवासीगण गांव गल्लाखेड़ी, थाना स्योहारा के साथ बाइक द्वारा देर शाम स्योहारा आया था।
रात लगभग नौ बजे तीनों दोस्त गांव लौट रहे थे, इसी दौरान गांव हरौली के पास मालवाहक वाहन (पिकअप) से उनकी बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें जैद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चिंटू व समीर गंभीर घायल हो गए। टक्कर के बाद वाहन का चालक भी नियंत्रण खो बैठा और कुछ दूर जाने पर मालवाहक वाहन पलट गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। स्वजन ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान चिंटू की भी मौत हो गई। चिंटू बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। समीर का इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र में बुढ़नपुर के पास हुई। 55 वर्षीय अलबेल सिंह पुत्र अजब सिंह रात लगभग साढ़े नौ बजे डेयरी से दूध लेकर साइकिल से वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बुढ़नपुर के पास अचानक उनकी साइकिल फिसल गई और वह रोड पर गिर गए तभी पीछे से आए एक वाहन की चपेट में जाकर मौके पर मौत हो गई।
बाइक सवार युवकों ने हैलमेट नहीं पहने थे। थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तीनों के स्वजन ने पोस्टमार्टम या अन्य कार्रवाई करने से मना कर दिया है। जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिए गए हैं। वहीं घटना में पलटा मालवाहक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया था पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।