Bijnor: छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से बहुत परेशान थी 17 साल की किशोरी, फांसी लगाकर दे दी जान
Bijnor News बिजनौर में एक किशोरी ने छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां ने उसी गांव के निवासी आस मोहम्मद पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार किशोरी का प्रेम प्रसंग था और आरोपित ने उनका वीडियो बना लिया था।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी ने छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी की मां आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे
शहर कोतवाली के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने मंगलवार सुबह नौ बजे घर के अंदर कमरे में पंखे में दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस में गई उसकी मां कुछ देर बाद घर लौटी तो उसके होश उड़ गए। किशोरी फंदे पर लटकी हुई थी। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर एएसपी सिटी संजीव बाजपेई और शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंच गए। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
युवती की मां का आरोप है कि गांव का आस मोहम्मद पुत्र नसीम उनकी बेटी को एक साल से परेशान कर रहा था। अश्लील हरकत करता था। आरोपित उनकी बेटी की अश्लील वीडियो अपने पास होने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने करने का प्रयास करता था और बार-बार वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देता था। आरोप है कि मंगलवार को उसकी बेटी बाजार से सब्जी लेकर घर आई।
उसी समय आरोपित आस मोहम्मद घर में घुस गया। धमकी दी कि उसकी अश्लील वीडियो प्रसारित करेगा। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
पिता की दस साल पहले हो चुकी है मौत
आरोपित ने कहा कि उसके पास उसकी अश्लील वीडियो है। इसी बात से परेशान होकर उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी के पिता की दस साल पहले मौत हो चुकी है। घर में वह अपनी मां के साथ रहती थी। एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।
प्रेमी के साथ वीडियो बनाने की चर्चा
ग्रामीणों के मुताबिक किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार शाम युवक दिल्ली से अपने घर आया था। मंगलवार सुबह आठ बजे युवक किशोरी से मिलने आया। उसी समय आस मोहम्मद और एक अन्य युवक ने दोनों की अश्लील वीडियो बना ली। आस मोहम्मद किशोरी को वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इससे परेशान किशोरी ने फांसी लगा ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।