Bijnor News : रास्ते में बैठा था सांप, पहिया मामूली सा टकराते ही बाइक सवार को डसा और फिर...
Bijnor News बिजनौर के शेरकोट में बाइक सवार विपिन कुमार को सांप ने डस लिया। सड़क पार करते समय बाइक का पहिया सांप से टकरा गया जिससे गुस्साए सांप ने विपिन के पैर पर काट लिया। स्वजन उसे उपचार को ले गए जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

संवाद सूत्र, जागरण, शेरकोट (बिजनौर)। पहिया टकराने से गुस्साए सांप ने बाइक सवार को डस लिया। स्वजन युवक को उपचार के लिए ले गए। जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी 36 वर्षीय विपिन कुमार सोमवार को बाइक से शेरकोट से अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ बाइक पर गांव का ही रहने वाला मोनू भी पीछे बैठा था। बताया जाता है कि जब यह लोग गांव के पास स्थित ईंट भट्टे से कुछ आगे पहुंचे तो अचानक सड़क पार करता हुआ एक सांप सड़क पर आ गया।
सांप को देख विपिन ने बाइक को रोकने का प्रयास किया परंतु रूकते-रूकते बाइक का अगला पहिया सांप के पिछले हिस्से से टच हो गया। इससे आक्रामक होकर पलटे सांप ने विपिन के पैर पर वार करते हुए डस लिया। विपिन द्वारा गांव में पहुंचकर घटना के बारे में बताए जाने पर स्वजन में हड़कंप मच गया। स्वजन और गांववासी विपिन को तत्काल उपचार हेतु ले गए। विपिन ने बताया कि अब उसकी तबीयत ठीक है।
यह भी पढ़ें- कृपया ध्यान दें...हर सांप का डसना इमरजेंसी है, पढ़ें यह खबर, आप किसी की जान बचाने में कर सकते हैं मदद
महिला का शव मिलने से सनसनी
संवाद सूत्र, जागरण हीमपुर दीपा (बिजनौर)। रविवार की दोपहर पशुओं के लिए चारा लेने खेत गई गांव गंधौर निवासी 65 वर्षीय महिला का शव जंगल में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। गांव गंधौर निवासी मुन्नी देवी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय करण सैनी दोपहर बाद पशुओं के लिए चारा लेने खेतो पर गई थी। लेकिन देर शाम तक भी वापस नही लौटी।
घर न लौटने पर स्वजन खेतों पर उसकी तलाश में खेतों की ओर गये थे। देर शाम स्वजन को गन्ने के खेत में मुन्नी देवी के शव को पड़ा पाया। स्वजन, शव को अपने घर ले आए। मामले की सोमवार की प्रातः पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष विजेंद्र राठी ने बताया कि मृतका के जेठ पुत्र सुरेंद्र सिंह पुत्र रामकुमार की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने प्रथम दृष्टया गर्मी के कारण मुन्नी देवी की हृदय गति रुकने से की संभावना जताई है। लेकिन सही स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।