Bijnor News : स्कूली बस पलटते ही मची चीख पुकार, 10 बच्चे घायल, चार की हालत गंभीर
Bijnor News बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र में नंदगांव के पास एक स्कूल बस खेत में पलटने से 10 बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना मंधौरा मार्ग पर हुई जहां बस ब ...और पढ़ें

संवाद सूत्र जागरण शेरकोट (बिजनौर)। शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव नंदगांव के पास मंधौरा मार्ग पर शुक्रवार सुबह कई गांव के बच्चों को ला रही स्कूल बस रोड किनारे खेत में पलट गई। जिससे बस में सवार 10 बच्चे घायल हो गए। इनमें से चार बच्चों को गंभीर चोट आई है।
सामने से आई एक बैलगाड़ी को बचाने के प्रयास में बस पलटी है। मौके पर सीओ अफजलगढ़ व थाना पुलिस पहुंची। चार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को सामान्य चोट न होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

थाना क्षेत्र के गांव नंदगांव के पास मंधौरा मार्ग पर शुक्रवार सुबह पौने आठ बजे एक स्कूल बस रोड के किनारे खेत में पलट गई। बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई, जिससे आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला।
बस को चालक अरविंद निवासी गांव मंधौरा चला रहा था। वह आसपास के गांव धुराडा, मंधौरा, नथादोई, नंदगांव और नयागांव से 25 बच्चों को लेकर शेरकोट के स्कूल बाबू सिंह मेमोरियल स्कूल में जा रहा था। चालक के मुताबिक गांव के मार्ग पर सामने से एक बैलगाड़ी आ गई, उसे बचाने के प्रयास में चालक ने बस को साइड में किया, लेकिन बरसात के चलते रोड के किनारे की मिट्टी दलदली होने के कारण पहिए उसमें फंस गए और बस पलट गई। सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बस को कब्जे में ले लिया गया है। सीओ ने बताया कि जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।