Bijnor News : रिटायर्ड इंजीनियर ने आवारा कुत्ते को गोली मारकर मौत के घाट उतारा, कालोनी में दहशत का माहौल
Bijnor News बिजनौर के नजीबाबाद नगर की सावित्री एन्क्लेव कालोनी में आवारा कुत्ते को गोलियां मारकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। गुस्साए कालोनीवासियों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोपित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है।

संवाद सहयोगी, जागरण, नजीबाबाद (बिजनौर) : नगर की सावित्री एन्क्लेव कालोनी निवासी पीडब्लूडी के रिटायर्ड इंजीनियर ने घर के बाहर भौंक रहे आवारा कुत्ते को पांच गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से कालोनी में अफरातफरी मचने के साथ ही दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
मुहल्लेवासी सावित्री एन्क्लेव कल्याण समिति ने आरोपित के विरुद्ध कोतवाली नजीबाबाद में तहरीर देकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली
शुक्रवार की दोपहर सावित्री एन्क्लेव में एक आवारा कुत्ता घूम रहा था। आरोप है कि कालोनी निवासी पीडब्लूडी के सेवानिवृत्त इंजीनियर राजवीर सिंह ने कालोनी में घूम रहे कुत्ते को शोर मचाने पर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। उन्होंने कुत्ते को पांच गोलिया मारीं, जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
गोलियों की आवाज सुनकर घरों से बाहर आए कालोनी निवासी
गोलियों की आवाज सुनकर अपने घरों से बाहर आए कालोनी निवासी की मौके पर भीड़ जमा हो गई। मुहल्ले वासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची। मुहल्लेवासियों ने आरोपित पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।
खुद को घिरता देख पूर्व इंजीनियर ने काफी देर तक स्वयं को अपने घर में ही कैद कर लिया। मुहल्लेवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन कुमार, डा. एलएस बिष्ट, एके शर्मा, जगदीश जोशी, हरपाल सिंह चौहान, नरपाल सिंह, आशु महाजन, राजकुमार कालरा, संजय गुप्ता आदि ने आरोपित पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के साथ ही उनका रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की।
इसके साथ ही सावित्री एन्क्लेव कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपित के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। कुत्ते के पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सकों की टीम से बात की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।