Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले के ASP सादी वर्दी में TSI संग बाइक पर बैठे, बिना हेलमेट पंपों पर डलवाने लगे पेट्रोल और फिर...

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:39 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर में एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने सादी वर्दी में पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि पंप बिना हेलमेट के ही वाहन चालकों को पेट्रोल दे रहे थे जबकि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है। अब पुलिस पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

    Hero Image
    पंप पर बिना हेलमेट बाइक में पेट्रोल डलवाते टीएसआइ, लाल टी शर्ट में बाइक पर एएसपी सिटी। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। प्रशासन भले ही बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने के दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने सादी वर्दी में बाइक पर बैठकर शहर में पेट्रोल पंपों की जांच की। इस दौरान उन्हें किसी ने पहचाना नहीं और सभी पंपों पर बिना हेलमेट के उनकी बाइक में पेट्रोल डाल दिया गया। यह देखकर अधिकारी भी चकित रह गए। अब पुलिस पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने का है आदेश

    हाल ही में शासन ने आदेश जारी किया था कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसके बाद जिला आपूर्ति विभाग ने पंप संचालकों को नोटिस जारी करने का दावा किया था और पेट्रोल पंपों पर बैनर भी लगाए गए थे।

    एएसपी ने किया तीन पेट्रोल पंपों का दौरा

    शुक्रवार को सड़क सुरक्षा बैठक में हादसों को रोकने के लिए कई निर्देश दिए गए थे, लेकिन कुछ ही घंटों में यह प्रयास कमजोर साबित हुआ। एएसपी संजीव बाजपेई ने यातायात प्रभारी (TSI) रवि नैन के साथ तीन पेट्रोल पंपों का दौरा किया। हैरानी की बात यह है कि तीनों पंपों पर हेलमेट न होने के बावजूद उन्हें पेट्रोल दिया गया। शासन के आदेश का पालन न होने पर पुलिस द्वारा जिला आपूर्ति विभाग और पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा।

    एएसपी सिटी संजीव बाजपेई का कहना है कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के शासन के ओर से निर्देश है। इस आदेश के बारे में सभी पेट्रोल संचालकों को बैठक कर बता दिया गया है। सत्यता जांच के लिए वह बाइक से निकले तो पाया कि कहीं भी पालन नहीं हो रहा है। इस संबंध में नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिला आपूर्ति विभाग और सक्षम अधिकारी को भी पत्राचार किया जाएगा।