'साहब, विधायक जी से मुझे जान का खतरा है,' नगर पंचायत चेयरमैन ने बिजनौर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
Bijnor News बिजनौर जिले की साहनपुर नगर पंचायत के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने नजीबाबाद विधायक तस्लीम अहमद से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने सीओ को दी तहरीर में आरोप लगाया कि विधायक उनकी छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं क्योंकि वे उनसे राजनीतिक द्वेष रखते हैं। उन्होंने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संवाद सहयोगी, जागरण, नजीबाबाद (बिजनौर)। नगर पंचायत साहनपुर के चेयरमैन और आजाद समाज पार्टी के मुरादाबाद मंडल प्रभारी खुर्शीद मंसूरी ने विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद के विधायक तस्लीम अहमद से अपनी जान का खतरा बताया है। इसे लेकर उन्होंने सीओ को तहरीर देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ ने प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया।
यह है मामला
नगर पंचायत साहनपुर के अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी ने सीओ को तहरीर देकर कहा कि उनके खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक पर फर्जी और झूठे इल्ज़ाम लगाकर छवि धूमिल की जा रही है। विशेष रूप से फेसबुक यूजर गुलफाम इलाही और शाजिम सैफी ने उनके खिलाफ 25 अगस्त को पोस्ट की है। यह पोस्ट पूरी तरह से निराधार और झूठी है। इससे उनका कोई लेना देना नहीं है। इसके अलावा उनके खिलाफ झूठा समाचार प्रकाशित कराया गया जिसका नाम और लेखक ज्ञात नहीं है, लेकिन यह उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है। संदेह है कि यह साजिश उनके खिलाफ विधायक तस्लीम अहमद द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने और नुकसान पहुंचाने के इरादे से रची जा रही है।
विधायक पहले भी उनके खिलाफ झूठी शिकायत कर चुके हैं और पहले से ही उनसे राजनीतिक द्वेष रखते हैं। विधानसभा 2027 में आसपा से टिकट भी मांग रहे हैं और अपनी तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपनी जान का खतरा भी महसूस हो रहा है, क्योंकि इस तरह की गतिविधियां उनके और परिवार के लिए खतरे का कारण बन सकती हैं। खुर्शीद मंसूरी ने इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। इस मामले में विधायक तस्लीम अहमद का पक्ष जानने को काल की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। उन्हें वाटसएप पर भी संदेश भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।