Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल में आपदाओं से बचाव के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक, बिजनौर में यह है इसकी तैयारी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:18 PM (IST)

    Bijnor News डीएम जसजीत कौर ने 19 सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। यह मॉक ड्रिल भूकंप औद्योगिक दुर्घटनाओं और आग से बचाव के लिए जागरूकता उद्देश्य से आयोजित होगी। विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग स्थितियों का अभ्यास किया जाएगा जिसके लिए अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में डीएम जसजीत कौर एवं अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भूकंप औद्योगिक (रासायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि सभी तहसील क्षेत्रों में 19 सितंबर को माक ड्रिल का आयोजन होेगा और आमजन को बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में डीएम जसजीत कौर ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि 19 सितंबर को सभी तहसील मुख्यालयों पर भूकंप औद्योगिक (रासायनिक) और अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन उनकी देखरेख में किया जाएगा। ऐसे में सभी एसडीएम निर्धारित मानक के अनुरूप मॉक ड्रिल के लिए सभी आवश्यक उपकरणों और संसाधनों के साथ पूर्व में तैयारी करना सुनिश्चित करनी होगी। ताकि मॉक माक एक्सरसाइज के समय किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।

    उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को बिजनौर मुख्यालय स्थित राजा ज्वाला प्रसाद इंटर कालेज बिजनौर में भूकंप सुरक्षा, इंटर कालेज धामपुर में ऊंचे भवन में भूकंप आने की स्थिति में गुलाब सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांदपुर में ऊंचे भवन हास्पिटल में अग्नि सुरक्षा पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में भूकंप की स्थिति पर और औद्योगिक इकाई, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, आदर्श नगर, नजीबाबाद में अग्नि सुरक्षा पर आधारित मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा।

    उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए शासन के निर्देशों के अनुपालन में निर्धारित मानकों के अनुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।